महाराष्ट्र चुनाव 2024:महा विकास अघाड़ी ने ‘महाराष्ट्रनामा’ के रूप में घोषणा पत्र किया जारी

Front-Page National Politics

महा विकास अघाड़ी (MVA) ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र ‘महाराष्ट्रनामा’ के नाम से जारी किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य के विकास के लिए पांच प्रमुख स्तंभों का जिक्र किया, जिनमें खेती, ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, और पर्यावरण व जन कल्याण शामिल हैं।

खड़गे ने कहा, “हमने महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए 5 गारंटियां दी हैं, जिनके तहत हम हर परिवार को सालाना 3 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देंगे। इसके अलावा, महालक्ष्मी स्कीम के तहत महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपए की मदद मिलेगी और महिलाएं मुफ्त बस सेवा का लाभ उठा सकेंगी। हम उन किसानों को भी 50 हजार रुपए की सहायता देंगे, जिन्होंने समय पर अपना कर्ज चुकाया है।”

‘लाल किताब’ पर खड़गे का बयान

घोषणा पत्र के जारी होने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि लाल किताब केवल संदर्भ के तौर पर इस्तेमाल की जाती है, न कि संविधान के रूप में। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 26 जुलाई 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने भी तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक लाल किताब भेंट दी थी, यह दिखाने के लिए कि यह कोई संविधान नहीं, बल्कि केवल संदर्भ है।

खड़गे ने तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्राइमरी स्कूल में दाखिला दिलाना जरूरी है, क्योंकि वे खुद लाल रंग का संविधान राष्ट्रपति को देते हैं और हमें ‘अर्बन नक्सल’ कहते हैं।”

महायुति सरकार पर हमला

घोषणा पत्र के बाद, खड़गे ने महाराष्ट्र की मौजूदा महायुति सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “डबल इंजन सरकार अब पटरी से उतर चुकी है। महाराष्ट्र को महायुति सरकार को हराकर सुशासन के लिए MVA को समर्थन देना होगा।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि MVA के घोषणापत्र में ग्रामीण और शहरी विकास, साथ ही कृषि के क्षेत्र में विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने जाति जनगणना को लेकर भी अपना पक्ष रखा, यह कहते हुए कि यह लोगों को बांटने के लिए नहीं, बल्कि विभिन्न समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति समझने के लिए की जानी चाहिए ताकि उन्हें अधिक लाभ मिल सके।

कांग्रेस का सीट वितरण और चुनावी रणनीति

इस बार कांग्रेस, 2019 विधानसभा चुनावों के मुकाबले कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जहां 2019 में कांग्रेस ने 147 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, वहीं इस बार कांग्रेस ने 44 सीटों पर कम उम्मीदवार उतारे हैं। MVA गठबंधन के तहत भाजपा ने 103, उद्धव ठाकरे गुट ने 89 और शरद पवार गुट ने 87 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे।