झांसी:SNCU में आग लगने से 10 बच्चों की मौत,39 बच्चों को बचाया गया

Front-Page National

झांसी:-झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है, जब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के कारण आग लगी और इसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके से आग तेजी से पूरे वार्ड में फैल गई।

आग की लपटों में फंसे बच्चों को बचाने के लिए वार्ड ब्वॉय ने अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंगशर) का उपयोग किया, लेकिन यह उपकरण 4 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था, जिससे आग बुझाने में कोई मदद नहीं मिल सकी। इसके बाद, सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंची और खिड़की तोड़कर पानी की बौछारों से आग पर काबू पाने की कोशिश की।

इस दौरान 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि आग की चपेट में आने से 10 बच्चों की जान चली गई। जिला प्रशासन के अधिकारियों, जिसमें DM और SP भी शामिल थे, ने स्थिति का जायजा लिया और सेना को भी बुलाया गया। लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग घटना की जांच कर रहे हैं, और हादसे में हुए नुकसान को लेकर राहत कार्य जारी है।