आज का राशिफल 21 नवंबर 2024,गुरुवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल गुरुवार,21 नवंबर 2024

मेष(Aries) मेष समय अभी अनुकूल नहीं है इसलिए शांति से अपने समय को निकालने की कोशिश करें बिना मांगे किसी को सलाह नहीं दे नहीं तो आपके लिए ही अप यश का कारण बन सकती है आपको आज थोड़ा सा सोचना चाहिए एकांत में बैठकर के जीवन के बारे में और फिर आगे बढ़ाना आपके लिए सही रहेगा I

वृष(Taurus) वृष अभी तो सितारे आपके पक्ष में बने हुए हैं आपका काम आसानी से बन जाएगा पराक्रम भी आपका बहुत ही बढ़ने वाला है और आपका वर्चस्व भी आज के दिन में काफी अच्छा होगा कुछ आपकी एनर्जी भी आज बढ़ेगी जिसके कारण कामों में भी गति आएगी I

मिथुन(Gemini) मिथुन समय उत्तम चल रहा है आज की मेहनत आपकी भविष्य को तय कर सकती है कोई भविष्य के लिए बड़ी योजना भी बन सकती है आज खरीदारी भी आप करेंगे आज का दिन आपके लिए बड़ा महत्वपूर्ण इसलिए भी हो सकता है क्योंकि बड़ी मुलाकात हो सकती है आपकी I

कर्क(Cancer) कर्क समय ठीक है मिश्रित कारक समय रहेगा मिला-जुला समय रहेगा कोई बड़ा डिसीजन तो नहीं ले परंतु निराशा की भावना कुछ आपकी निकल जाएगी कुछ आपको अपने मित्रों का और घर वालों का सहयोग भी आज मिल जाएगा जिसके कारण कार्य आपके थोड़े-थोड़े बनेंगे जरूर I

सिंह(Leo) सिंह अभी ग्रहण की प्रतिकूलता आपके लिए नुकसान भी कर सकती है स्वास्थ्य में विशेष गिरावट आ सकती है भूल कर भी कोई विवादित भूमि नहीं खरीदे आज के दिन बड़ा सौदा करना भी आपके लिए ठीक नहीं रहेगा व्यर्थ में आपका खर्चा भी आज टेंशन बढ़ने वाला रहेगा I

कन्या(Virgo) कन्या अनुकूल समय में आज अपने कार्य को कर लीजिएगा क्योंकि आपको अच्छी सुविधा मिल सकती है अच्छे अवसर भी आज मिलेंगे आपको जिसे आगे जाकर के आपको बहुत ही अच्छा लाभ मिल सकता है आपकी कार्यशैली को भी आज सराहा जाएगा I

तुला(Libra) तुला ग्रह आपके पक्ष में चले हुए हैं आपका महान सम्मान भी बढ़ सकता है और आप कहीं जाने की कोशिश कर रहे हैं वह भी आपका कार्य सिद्ध होने का योग बना हुआ है किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ में आज आपकी मुलाकात आपके लिए उत्तम साबित हो सकती है I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक समय आपका ठीक रहेगा धार्मिक कार्यकलापों में आपका समय व्यतीत होगा किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का आपको अवसर मिल सकता है धार्मिक यात्रा का भी योग बन रहा है आज किसी से व्यर्थ में उलझन आपके लिए ठीक नहीं रहेगाI

धनु(Sagittarius) धनु समय ठीक नहीं रहेगा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो नुकसान हो सकता है पुरानी बीमारी से सावधान रहें अपने गुप्त बात किसी को नहीं बताएं नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है आज शत्रु आपको बहुत बड़ी हानि पहुंचाने की कोशिश करेगा I

मकर(Capricorn) मकर आज व्यापारिक सौदा हो सकता है आज आपके पार्टनर के साथ में आपके विवाद भी खत्म हो सकते हैं मित्रता में गहराई आएगी जिसके लिए शादी में विलंब हो रहा है आज उनके लिए अच्छा रिश्ता आने के योग बन रहे हैं डिजिटल लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा I

कुंभ(Aquarius) कुम्भ समय ठीक रहेगा और दिन प्रतिदिन आपके लिए उत्तम लाभ बनता चला जाएगा कार्यों में आपकी गति भी आएगी और एक पॉजिटिव एनर्जी मिलने से शरीर में उत्साह बना रहेगा घर में कोई मांगलिक कार्य भी हो सकता है वाद विवाद के कार्यों में विजय मिल सकती है I

मीन(Pisces) मीन समय आपका अच्छा रहेगा परंतु अभी भी थोड़ी सी संचय की स्थिति बनी रहेगी जिसके कारण कुछ सोच पाना मुश्किल रहेगा स्पंजेस की स्थिति में कुछ कार्य रुक भी सकते हैं जिसके कारण थोड़ा सा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678