गड़रा, रविवार।
शिव विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती बिजली कटौती और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने रविवार को गड़रा पंचायत समिति के अंतर्गत स्थित 13 ग्रिड सब-स्टेशनों (GSS) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बालेबा, हरसाणी, चाहड़ियाली, उनरोड़, आसाड़ी, गिराब, सुंदरा, रोहिड़ी, पिथाकर, ख़लीफ़े की बावड़ी, गड़रा रोड, ख़ानियानी, और देताणी जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर विधायक ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों ने उठाए भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप
बालेबा GSS पर ग्रामीणों ने जेईएन राजकीय मीणा के बारे में गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि जेईएन न तो फोन उठाते हैं और न ही वे गांवों का दौरा करते हैं। एक ग्रामीण ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए आरोप लगाया कि जेईएन कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को थ्री-फेज बिजली सप्लाई देने के लिए सिंगल-फेज सप्लाई को काट देते हैं।
हरसाणी GSS में भी ग्रामीणों ने जेईएन की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई। जब विधायक ने इस बारे में सवाल किया, तो जेईएन ने जवाब दिया कि वह गड़रा स्थित कार्यालय में बैठते हैं। इस पर विधायक भाटी ने कड़ा सवाल किया कि यदि जेईएन हरसाणी और आसाड़ी GSS के जिम्मेदार हैं, तो वे गड़रा कार्यालय में क्यों बैठ रहे हैं। जेईएन इस सवाल का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।
विधायक का कड़ा रुख और अधिकारियों को चेतावनी
विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जेईएन को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे समय पर अपनी ड्यूटी पर आएं, ग्रामीणों के फोन का जवाब दें और बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की गड़बड़ी को तुरंत दूर करें।
ग्रामीणों को दिया भरोसा
ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए विधायक भाटी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह डिस्कॉम की कार्यप्रणाली पर व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा, “हम बिजली सप्लाई में हो रही गड़बड़ियों को पूरी तरह समाप्त करेंगे और ग्रामीणों को नियमित और सुचारू बिजली आपूर्ति प्रदान करेंगे।”
कड़े एक्शन के संकेत
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का यह दौरा इस बात का संकेत है कि वह क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। उनके सख्त रवैये से यह साफ है कि अब क्षेत्र में भ्रष्टाचार और लापरवाही की कोई जगह नहीं होगी।