एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा,देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी की संभावना

Front-Page National Politics

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार भी मौजूद थे।

विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक ही है, और नए मुख्यमंत्री की शपथ लेने की तिथि फिलहाल तय नहीं की गई है। शिंदे इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। शिंदे 28 जून 2022 से 26 नवंबर 2024 तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे।

शिंदे के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायकों की मुंबई में एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को पार्टी नेता चुने जाने की संभावना है। इसके बाद शिंदे, फडणवीस और अजित पवार सह्याद्रि गेस्ट हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

भा.ज.पा. सूत्रों के अनुसार, नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय हो चुका है, और आज उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

यदि फडणवीस मुख्यमंत्री बनते हैं, तो नई सरकार में फिर से दो डिप्टी सीएम होंगे। एनसीपी की ओर से अजित पवार और शिवसेना की तरफ से शिंदे किसी नए विधायक को नामित कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, नई सरकार के एजेंडे को तय करने के लिए तीनों दलों की एक संयुक्त समिति बनाई जा सकती है, जिसके अध्यक्ष एकनाथ शिंदे हो सकते हैं, हालांकि शिवसेना प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने इस जानकारी का खंडन किया है।