शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का बाड़मेर में बिजली आपूर्ति समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता से कड़ा संवाद,भ्रष्टाचार और विभागीय लापरवाही पर उठाए सवाल

Rajasthan Rajasthan-Others

बाड़मेर। शिव विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं और विभागीय भ्रष्टाचार पर विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने बाड़मेर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में अधिकारियों से एक गंभीर बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतों और बिजली विभाग में चल रही अनियमितताओं की लंबी सूची पेश की। भाटी ने कहा कि विभागीय लापरवाही और कर्मचारियों की अनदेखी क्षेत्र के विकास में रुकावट डाल रही है।

बैठक में विधायक भाटी ने खास तौर पर उन मुद्दों को उठाया जो बार-बार ग्रामीणों की ओर से दर्ज किए गए थे, जिनमें बिजली की तारों का खींचना और अन्य बुनियादी कार्यों में देरी शामिल थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में क्षेत्र के दौरे पर जो कार्य वर्षों से लंबित थे, वे अचानक उनके निरीक्षण के बाद तेजी से पूरे होने लगे, जिसे उन्होंने कर्मचारियों की लापरवाही का सीधा प्रमाण बताया।

विधायक भाटी ने विभागीय भ्रष्टाचार और पारदर्शिता की कमी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अक्सर नागरिकों को छोटे-छोटे कामों के लिए रिश्वत का सहारा लेना पड़ता है, और इस पर उन्होंने मुख्य अभियंता से सख्त सवाल पूछा कि आखिर विभाग में जिम्मेदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित क्यों नहीं हो रही।

बैठक में उन्होंने 220 केवी जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) परियोजना की देरी पर भी नाराजगी व्यक्त की। विधानसभा सत्र में विभाग ने आश्वासन दिया था कि यह परियोजना अक्टूबर 2024 तक पूरी हो जाएगी, लेकिन अब मुख्य अभियंता के अनुसार इसका काम अगले वर्ष अप्रैल तक खिंच सकता है। भाटी ने इस पर सवाल उठाया कि विभाग ने विधानसभा को गलत जानकारी क्यों दी और क्यों यह परियोजना समय पर पूरी नहीं हो पा रही है।

सख्त रुख अपनाते हुए भाटी ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें विभागीय अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो वह मुख्य अभियंता के कार्यालय के सामने धरना देने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा, “अगर जल्दी कोई समाधान नहीं मिलता, तो मैं और मेरे क्षेत्रवासी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।”

बैठक के अंत में मुख्य अभियंता ने क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने का आश्वासन दिया। भाटी ने इस मौके पर कहा कि वह हमेशा जनता के अधिकारों के लिए तत्पर रहेंगे और शिव क्षेत्र को किसी भी हाल में पिछड़ने नहीं देंगे।