जयपुर में अगले साल मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी की रहेगी छुट्टी,कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-जयपुर जिले के जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने वर्ष 2025 के लिए मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी (मेला चाकसू) को स्थानीय अवकाश के रूप में घोषित किया है। कलेक्टर ने इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए बताया कि 2025 में मकर संक्रांति 14 जनवरी (मंगलवार) और शीतला अष्टमी 21 मार्च (शुक्रवार) को स्थानीय अवकाश रहेगा। इस आदेश में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं।

जयपुर जिले में मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष रूप से पतंगबाजी का आयोजन होता है, जिसमें शहरवासी सुबह से शाम तक अपने छतों पर पतंग उड़ाते नजर आते हैं। इस दिन लोग दान पुण्य भी करते हैं और खरमास का समापन होता है, जिससे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। वहीं, शीतला अष्टमी के दौरान चाकसू कस्बे में शीतला माता के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। यहां पर शीतला माता का लक्खी मेला आयोजित होता है, जिसमें विशेष रूप से ठंडे पकवानों का भोग अर्पित किया जाता है।

कलेक्टर ने बताया कि उनके पास साल में दो अवकाश घोषित करने की शक्ति है, जिसके तहत मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी के अवसर पर यह अवकाश घोषित किया गया है।