जयपुर:-राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
मदन राठौड़, जो संसद सत्र के चलते इन दिनों दिल्ली में हैं, ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस घटना की लिखित शिकायत दी है। शिकायत के बाद पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कॉल बिहार से होने का शक, नंबर की जांच जारी
पुलिस ने उस नंबर की जानकारी खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे कॉल आया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कॉलर बिहार का हो सकता है। पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
इस घटना को लेकर मदन राठौड़ ने राजस्थान के डीजीपी और मुख्य सचिव को भी सूचना दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस दोनों इस पर नजर बनाए हुए हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को धमकी मिलने की खबर के बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस जल्द ही मामले में और जानकारी साझा कर सकती है।