महाराष्ट्र:देवेंद्र फडणवीस बने भाजपा विधायक दल के नेता,5 दिसंबर को लेंगे शपथ

Front-Page National Politics

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 11 दिन बाद भाजपा विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुन लिया है। उनके नाम का प्रस्ताव चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने रखा, जबकि पंकजा मुंडे ने इसका समर्थन किया।

डिप्टी सीएम के लिए शिंदे और अजित पवार के नाम फाइनल
सूत्रों के अनुसार, डिप्टी मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नाम तय हो गए हैं। महायुति की बैठक थोड़ी देर में होगी, जिसमें मंत्रिमंडल के नामों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम शाम 5:30 बजे शपथ लेंगे। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे।

फडणवीस का बयान
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है और सभी सहयोगियों को साथ लेकर चलना है। मैं महाराष्ट्र के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि राज्य की भलाई के लिए 24 घंटे काम करेंगे।”

इस नई सरकार से राज्य की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं, और आने वाले दिनों में इसके कामकाज पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।