महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शनिवार को शुरू हुआ। प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित विधायकों को शपथ दिलाई। विपक्ष ने सत्र का बहिष्कार कर दिया। शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनके विधायक शपथ नहीं लेंगे और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने ईवीएम की विश्वसनीयता पर भी शक जताया।
विपक्ष के वॉकआउट पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी कि वॉकआउट करने से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने विपक्ष को चुनाव आयोग के पास जाने की सलाह दी।
विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव और अन्य कार्य
विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 9 दिसंबर को होगा। भाजपा से सुधीर मुनगंटीवार और राहुल नार्वेकर संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं। हालांकि, नार्वेकर के मंत्री बनने की चर्चा भी है, जिससे मुनगंटीवार की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
इसके अलावा, राज्यपाल का अभिभाषण और नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में होगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि शीतकालीन सत्र से पहले नए मंत्रिमंडल की घोषणा की जाएगी।