आज का राशिफल मंगलवार ,10 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष आज का दिन आपको शांति से निकलने का रहेगा किसी को कड़वी वाणी नहीं बोल नहीं तो काम बिगड़ सकता है स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और लंबी यात्रा को टालने की कोशिश करें I
वृष(Taurus) वृष बहुत अच्छा दिन बना हुआ है पराक्रम बढ़ेगा मान सम्मान भी बढ़ेगा और शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं आज के दिन में महत्वपूर्ण कार्यों को कर लीजिएगा I
मिथुन(Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए दिन ठीक रहेगा आज धन लाभ तो जरूर हो जाएगा परंतु व्यर्थ के बाद विवादों से बचे किसी की झूठी गवाही देने से बचे पुराने मित्र मिलने से प्रसन्नता रहेगी I
कर्क(Cancer) कर्क राशि वाले आज के दिन यदि थोड़ी लापरवाही छोड़ देंगे तो आपके लिए काफी प्रॉफिट हो सकता है मित्रों से मदद मिलने के योग बन रहे हैं परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग बन रहे हैं I
सिंह(Leo) सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन ठीक नहीं है थोड़ा सा स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और लंबी यात्रा से बचने की कोशिश करें व्यर्थ में खर्च भी होगा और समय भी बर्बाद होगा I
कन्या(Virgo) कन्या राशि वालों का दिन बहुत ही अच्छा जाने वाला है आई के सोर्स बढ़ाने के साथ ही आपका यश भी बढ़ेगा और एजुकेशन के द्वारा भी आज आपको लाभ मिलने वाला है नया स्कोप भी मिल सकता है I
तुला(Libra) तुला प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा बना हुआ है अपने कार्य पर ध्यान दें आपके राजयोग बन सकता है और व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है आज के दिन बहुत अच्छा प्रॉफिट होने वाला है शुभ समाचारों का संचार होगा I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक धर्म कर्म में रुचि बनी रहेगी वृश्चिक राशि वाले आज के दिन भविष्य के लिए कोई डिसीजन ले सकते हैं संतान की चिंता दूर होगी और दूर की यात्रा करने का योग बन सकता है I
धनु(Sagittarius) धनु राशि वालों का दिन ठीक नहीं है प्लीज थोड़ा सा ध्यान रखें नुकसान होने की संभावना रहेगी आज नौकरों के ऊपर अधिक विश्वास नहीं करें अपना काम खुद करें और आज जरूरी डिसीजन महत्वपूर्ण डिसीजन लेने से बचे I
मकर(Capricorn) मकर मकर राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा साझेदारी में किए गए व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी प्रेम संबंधों में मिठास बनेगी आज आपके मित्रता में आ रही दूरियां समाप्त होगी I
कुंभ(Aquarius) कुंभ राशि के लिए दिन ठीक रहेगा यदि आज आपने कुछ सोच रखा है तो थोड़ी सी मेहनत करके आप उसको पा सकते हैं कई दिनों से अटके हुए कम आज बन सकते हैं आज के दिन मेहनत करें पूरा लाभ मिलेगा I
मीन(Pisces) मीन प्रेम प्रसंग के लिए समय अच्छा बना हुआ है कुंवारो के लिए कोई रिश्ता आने के योग बन रहे हैं आज आपको ध्यान रखना होगा की रिलेशन को अच्छा बनाना है तो विश्वास कायम करना होगा क्योंकि आज आपके लिए दिन अच्छा तो है लेकिन अति आत्मविश्वास ठीक नहीं है I