जयपुर:एलपीजी टैंकर धमाके में 7 की मौत, 35 झुलसे, हाईवे बंद

Front-Page Jaipur Rajasthan

जयपुर: एलपीजी टैंकर धमाके में 7 की मौत, 35 झुलसे, हाईवे बंद

जयपुर के अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में धमाका हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग झुलस गए।

कैसे हुआ हादसा?
सुबह करीब 5:44 बजे अजमेर से जयपुर आ रहा टैंकर यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहा था। तभी जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर से गैस लीक होकर 200 मीटर तक फैल गई और अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया।

कई गाड़ियां और बसें आग की चपेट में
हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई। हाईवे के किनारे स्थित एक पाइप फैक्ट्री भी पूरी तरह जल गई। कई वाहन ऐसे थे, जिनमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

हाईवे बंद, रेस्क्यू में दिक्कतें
धमाके के बाद गैस के फैलाव से हालात और भी मुश्किल हो गए। आग बुझाने और लोगों को बचाने में रेस्क्यू टीम को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

इलाके में दहशत
इस हादसे से इलाके में दहशत फैल गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने और घायलों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराने की कोशिशें तेज कर दी हैं।