आज का राशिफल 31 दिसंबर 2024,मंगलवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल मंगलवार,31 दिसंबर 2024

मेष(Aries) मेष समय आपके पक्ष का बना रहेगा काम आसानी से बनते चले जाएंगे आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बहुत ही शुभ रहेगा मान सम्मान की प्राप्ति होगी यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपके द्वारा किए गए कार्यों की आज सराहना होगी।

वृष(Taurus) वृष समय अभी ठीक तो आ रहा है परंतु फिर भी थोड़ा सा संयम से काम ले तो आपके लिए अच्छा रहेगा फिर भी आज रोगों से मुक्ति मिलती हुई दिख रही है कुछ आपके लिए आज बड़ी डील भी हो सकती है वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए।

मिथुन(Gemini) मिथुन समय आपका प्रतिकूल बना हुआ है पुराना रोग उभर सकता है व्यर्थ में वाद विवाद बने रहेंगे आज के दिन में आपके लिए कोई अशुभ समाचार भी आपको मिल सकता है मित्रों के द्वारा कुछ आपके लिए बुराई हो सकती है I

कर्क(Cancer) कर्क आज आपकी आमदनी में काफी इजाफा होने वाला है और आए कि नहीं स्रोत भी आपको मिल सकते हैं मित्रों से मुलाकात आज के दिन आपको सहयोगी और सहायता प्रदान करने वाली रहेगी आज कोई बड़ा कार्य भी होने के योग बन रहे हैं।

सिंह(Leo) सिंह समय आज का आपका अच्छा रहेगा मान सम्मान आपको मिलेगा आपके लिए अच्छा परिणाम आने के योग बन रहे हैं पॉजिटिव एनर्जी आपको मिल सकती है परंतु आपको और भी मेहनत करने की आवश्यकता है।

कन्या(Virgo) कन्या भाग्य का सहयोग मिलेगा मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों को आज लाभ हो सकता है आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है रुका हुआ धन आज मिल सकता है राजनीतिक लोगों को कोई शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं।

तुला(Libra) तुला आपका दिन बहुत ही खराब रहेगा मानसिक परेशानी रहेगी शारीरिक पीड़ा भी हो सकती है पुरानी बीमारी से छुटकारा नहीं मिलेगा आज के दिन लंबी यात्रा करने से बचना चाहिए और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक समय आपका बहुत ही शुभ चल रहा है इस समय का सदुपयोग करें क्योंकि आगे फिर ऐसी सुविधा नहीं मिल पाएगी परिवार जनों का सहयोग आज आपको पॉजिटिव एनर्जी प्रदान करेगा व्यापार में आपको लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

धनु(Sagittarius) धनु राशि वालों का समय अच्छा तो है परंतु आप अपनी जिद्दी छोड़े और अपने काम को ईमानदारी से करें बड़ों की आज्ञा का पालन करना सीखें और अपने अध्ययन के ऊपर ध्यान दें व्यर्थ के कार्यों में मन नहीं लगाएं।

मकर(Capricorn) मकर समय आपका बहुत अच्छा रहेगा पुराने रोगों से आज आपको छुटकारा मिलने के योग बन रहे हैं आर्थिक लाभ भी आज आपको मिल सकता है संतान की चिंता भी आपकी समाप्त हो सकती है आज के दिन में फिर भी थोड़ा सा अपने पेट का ध्यान रखें I

कुम्भ(Aquarius) कुम्भ देखिए कुंभ राशि वाले अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि पुराने रोग आज वापस से उभर सकते हैं आज चिड़चिड़ापन बना रहेगा मानसिक अशांति रहेगी और संतान की चिंता भी आज आपको परेशान कर सकती है स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगी क्रोध पर नियंत्रण रखें और वाणी पर नियंत्रण रखें।

मीन(Pisces) मीन आपका पराक्रम और साहस बढ़ाने वाला है आज खिलाड़ियों के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है मीडिया जगत को आज कोई अच्छा समाचार मिलने के योग बन रहे हैं और व्यापारिक दृष्टिकोण से समय बहुत ही शुभ रहेगा आज के दिन में अधिक से अधिक मेहनत करें बहुत फल मिलने वाला है।

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678