बांसवाड़ा संभाग निरस्त करने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन,जनसभा में नेताओं ने भाजपा सरकार को घेरा

Rajasthan Rajasthan-Others

बांसवाड़ा:-राजस्थान के बांसवाड़ा में संभाग का दर्जा खत्म करने के फैसले के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित जनसभा में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।

डोटासरा ने भाजपा को घेरा
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बांसवाड़ा को संभाग का दर्जा देकर यहां की जनता को बड़ी राहत दी गई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे खत्म कर आदिवासियों और आम जनता के अधिकार छीन लिए। उन्होंने भाजपा सरकार पर पर्ची से फैसले लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के स्वाभिमान पर चोट है।

‘भाजपा के लोगों को गांव में घुसने नहीं देंगे’
टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से उनका अधिकार छीन लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक बांसवाड़ा का संभाग वापस नहीं बनाया जाएगा, भाजपा के नेताओं को गांवों में घुसने नहीं देंगे।

विधायकों ने संभाग खत्म करने पर जताई नाराज़गी
बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि भाजपा ने संभाग खत्म कर वागड़वासियों को भजन करने पर मजबूर कर दिया। वहीं, घाटोल विधायक नानालाल निनामा ने आंदोलन को ब्लॉक और पंचायत स्तर तक ले जाने की बात कही।

भाजपा सरकार ने निरस्त किए थे संभाग
राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बांसवाड़ा को संभाग का दर्जा दिया था, लेकिन दिसंबर 2024 में भाजपा सरकार ने इसे खत्म कर दिया। इस फैसले के विरोध में कांग्रेस ने संघर्ष जारी रखने की घोषणा की।