जयपुर:”ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत बड़ा खुलासा,30 से अधिक गिरफ्तार

Jaipur Rajasthan

जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन साइबर शील्ड” अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में इस सफलता की जानकारी दी।

मुख्य खुलासे

  1. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद: आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट डोंगल समेत कई डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए।
  2. मोटा लेनदेन: आरोपियों के दस्तावेजों में करीब 30 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का रिकॉर्ड मिला, जिसकी जांच जारी है।
  3. ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग रैकेट: आरोपियों ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी और गेमिंग ऐप्स के जरिए लाखों रुपये की ठगी करना स्वीकार किया है।

विशेष टीम की भूमिका

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के नेतृत्व में करधनी, हरमाड़ा, बिंदायका, करणी विहार, भांकरोटा और बगरू थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। एनसीआरबी और डिजिटल माध्यमों से मिली सूचनाओं के आधार पर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई।

रेड और सबूत

पुलिस ने बिंदायका, करधनी, कालवाड़ और हरमाड़ा में कई ठिकानों पर रेड कर भारी मात्रा में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जुटाए।

आगे की कार्रवाई

आरोपियों से पूछताछ जारी है। बरामद दस्तावेज और उपकरणों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ऑनलाइन सट्टेबाजी और साइबर अपराध के इस बड़े नेटवर्क को खत्म करने के लिए अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई कर रही है।