जयपुर:MNIT की फर्स्ट ईयर छात्रा ने की आत्महत्या,पुलिस कर रही जांच

Jaipur Rajasthan

जयपुर के मालवीय नगर स्थित मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में रविवार रात एक फर्स्ट ईयर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय छात्रा पाली जिले की रहने वाली थी और बी.आर्क (आर्किटेक्चर) की पढ़ाई कर रही थी।

छात्रा गर्ल्स हॉस्टल के बाहर गंभीर हालत में मिली, जिसे जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने छात्रा के हॉस्टल रूम और मोबाइल फोन की तलाशी ली।

सुसाइड नोट मिला, जांच जारी
एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि घटनास्थल से एक नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या छात्रा किसी मानसिक तनाव या शैक्षणिक दबाव में थी। घटना से पहले आखिरी बातचीत किससे हुई, इसका पता लगाने के लिए मोबाइल फोन की जांच हो रही है।

कॉलेज के छात्रों ने आशंका जताई है कि यह आत्महत्या के बजाय कोई हादसा भी हो सकता है। घटना के बाद छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम परिवार के आने के बाद किया जाएगा।