महाकुंभ का आज 30वां दिन है और अब तक 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। सोमवार दोपहर 12 बजे तक ही 81.60 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। भारी भीड़ के चलते प्रयागराज शहर में जाम जैसे हालात बन गए हैं।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीआईजी अजय पाल शर्मा खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्था संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़ नियंत्रण के लिए STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा और 52 नए IAS, IPS और PCS अफसरों की तैनाती के आदेश दिए हैं।
माघ पूर्णिमा पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था
12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 11 फरवरी शाम 5 बजे से 12 फरवरी तक मेला क्षेत्र में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू किए जाएं ताकि कहीं भी जाम की स्थिति न बने।
एक्टर आशुतोष राणा ने भी लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने वालों में अभिनेता आशुतोष राणा भी शामिल रहे। माघ पूर्णिमा पर संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है।