रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों 140 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा जामनगर से द्वारका तक है और मंगलवार (1 अप्रैल) को इसका पांचवां दिन था। अब तक वे 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सोनारडी गांव के पास पहुंच चुके हैं।
मुर्गियों को बचाया, दोगुनी कीमत देकर आज़ाद किया
यात्रा के दौरान अनंत ने बूचड़खाने ले जाई जा रही 250 मुर्गियों को बचाया। उन्होंने अपने कर्मचारियों से गाड़ी रुकवाई और वाहन मालिक से बात कर मुर्गियों को दोगुनी कीमत पर खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने सभी मुर्गियों को आज़ाद कर दिया। अनंत को हाथ में एक मुर्गी लेकर चलते भी देखा गया। इस दौरान उन्होंने “जय द्वारकाधीश” का नारा भी लगाया।
द्वारका में मनाएंगे जन्मदिन
अनंत अंबानी 10 अप्रैल को 30 साल के हो जाएंगे और वे अपना जन्मदिन द्वारका में ही मनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से अपनी यात्रा शुरू की थी। सुरक्षा और ट्रैफिक के कारण वे ज्यादातर रात में यात्रा कर रहे हैं ताकि आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
युवाओं से आस्था रखने की अपील
अपनी यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने कहा, “मैं कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करता हूं। मेरी यह यात्रा जामनगर से द्वारका तक जारी है, और अगले कुछ दिनों में हम वहां पहुंच जाएंगे। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि वे भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें। जब भगवान हमारे साथ होते हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती।”
वन्यजीव संरक्षण के लिए वनतारा प्रोजेक्ट
अनंत अंबानी वन्यजीव संरक्षण को लेकर भी सक्रिय हैं। उनका वनतारा प्रोजेक्ट संकटग्रस्त और लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए एक पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। यह 2,000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए जानवरों का घर है।
पशु कल्याण के क्षेत्र में उनके इस योगदान के लिए केंद्र सरकार ने 27 फरवरी को प्राणी मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था।