Qutar : बुधवार को फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप E के मुकाबले में ट्यूनीशिया ने फ्रांस को 1-0 से हरा दिया। मैच का इकलौता गोल टीम के कप्तान वाहबी खजरी ने दागा। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियंस से जीतने के बावजूद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वह अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी। ग्रुप E में ही ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को हराकर क्वालिफाई कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ट्यूनीशिया से ज्यादा पॉइंट के साथ क्वालीफाई कर गया। फ्रांस पहले ही अगले राउंड में पहुंच चुका था।
पहले हाफ में अटैकिंग फुटबॉल खलेने के बाद आखिरकार ट्यूनीशिया ने दूसरे हाफ के 59वें मिनट में गोल दाग दिया। इसे कप्तान वाहबी खजरी ने दागा। लाइदौनी ने बॉल आगे खजरी को पास किया। वह मुड़े और गोल की तरफ शॉट मारा जो कि सीधे नेट के अंदर जा पहुंची।
क्वालिफिकेशन पक्का होने की वजह से फ्रांस अपनी B टीम के साथ मैदान में उतरी। टीम के सभी प्रमुख प्लेयर जैसे एम्बाप्पे, डेम्बले और गिरोड बेंच पर थे। यहां तक कि टीम के कप्तान और गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस भी आज नहीं खेले। इस वजह से पहले हाफ में ट्यूनीशिया मैच में हावी रहा। पहले हाफ में टीम ने कुल 3 शॉट लिए, जिसमें से दो टारगेट पर लगे। साथ ही 6 काॅर्नर लेने का भी मौका मिला। दूसरी ओर फ्रांस गोल की तरफ पहले हाफ में सिर्फ 2 ही शॉट ले पाई। इसमें से एक भी टारगेट पर नहीं लगा। कुल मिलाकर ट्यूनीशिया ने पहले हाफ में अटैकिंग फुटबॉल खेला।