मीरपुर(बांग्लादेश) :- टीम इंडिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। इस शिकस्त के बाद भारतीय टीम 3 मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।
सांसें थाम देने वाले इस मुकाबले में कई उठा-पटक देखने को मिले। कभी भारत ड्राइविंग सीट पर रहा, तो कभी बांग्लादेश।
इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत की पारी 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46वें ओवर में नौ विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले।
बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुश्तफिजुर रहमान रहे। जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। टीम ने 136 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया था। उसके कप्तान लिटन दास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
सबसे पहले भारत की हार के 2 विलेन
43वें ओवर में मेहदी हसन मिराज के दो कैच उठे। लेकिन, दोनों छूटे।
- पहला : विकेटकीपर केएल राहुल हाई बॉल को ग्लब्स के बाद भी कैच नहीं कर पाए।
- दूसरा : थर्ड मैन बाउंड्री पर खड़े सुंदर ने प्रयास ही नहीं किया। यह ओवर शार्दूल ठाकुर फेंक रहे थे।
अब पढ़िए हार के 3 कारण…
फ्लॉप रहे बिग-3
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज फेल रहे। शिखर धवन 7, विराट कोहली 15 और कप्तान रोहित शर्मा 27 रन ही बना सके।
आसान कैच छोड़े
टीम इंडिया ने मैच में 3 कैच छोड़े। रोहित शर्मा ने 13वें ओवर में लिट्टन दास का स्लिप में कैच छोड़ा। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर 2 बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा। लेकिन, वॉशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं।
10वें विकेट की साझेदारी
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान ने 10वें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप की बदौलत टीम ने मैच जीत लिया।
अब मैच की झलकियां…
128 रन पर गिरे दो विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजों ने मेजबान टीम को बैक टु बैक 2 झटके दिए। पहले महमूदुल्लाह को शार्दूल ठाकुर ने LBW कराया। फिर अगले ही ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद सिराज ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड कर दिया। खास बात ये दोनों विकेट एक ही स्कोर में गिरे।
टीम इंडिया को पहली बॉल पर विकेट
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम इंडिया को पहली बॉल पर सफलता दिलाई। उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हसन शान्तो को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
चाहर ने पहली ही बॉल गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के पास डाली। शान्तो इसे डीप में खेलना चाहते थे। लेकिन, बॉल बल्ले का टॉप एज लेकर रोहित के पास गई और कप्तान ने गलती नहीं की।
विराट कोहली ने पकड़ा कमाल कैच
24वें ओवर में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शाकिब अल हसन का कमाल का कैच पकड़ा। सुंदर की बॉल को शाकिब कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन शार्ट कवर पर खड़े कोहली ने छलांग लगाते हुए बॉल को एक हाथ से कैच किया। शाकिब 38 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
- नजमुल हसन शान्तो : चाहर ने ऑफ स्टंप के पास गुड लेंथ की बॉल को डीप में खेलना चाहते थे। लेकिन, चूके। बॉल बल्ले का टॉप एज लेकर रोहित के पास गई और कप्तान ने कैच किया।
- अनामुल हक : सिराज 10वें ओवर की पहली बॉल मिडिल स्टंप पर रखी। जिसे खेलने के प्रयास में अनामुल शाॅर्ट मिडविकेट पर सुंदर को कैच दे बैठे।
- लिटन दास : 20वें ओवर में सुंदर की बॉल पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने कैच किया।
- शाकिब अल हसन : विराट ने कमाल का कैच पकड़ा। सुंदर की बॉल को शाकिब कवर की ऊपर खेलना चाहते थे।
- महमूदुल्लाह: 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दूल ठाकुर ने LBW किया।
- मुशफिकुर रहीम : 36वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने रहीम को बोल्ड कर दिया।
- अफीफ हुसैन : कुलदीप सेन ने थर्ड मैन बाउंड्री में मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
- इबादत हुसैन : कुलदीप के ही ओवर पर इबादत हिट-विकेट हुए।
- हसन महमूद : मोहम्मद सिराज ने LBW किया।
अब देखिए टीम इंडिया की पारी…
कैसे गिरे भारत के विकेट
- शिखर धवन : मेहदी हसन मिराज ने छठें ओवर की दूसरी बॉल पर बोल्ड कर दिया।
- रोहित शर्मा : 11वें ओवर में शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
- विराट कोहली : शाकिब ने रोहित के बाद कोहली को भी बोल्ड किया।
- श्रेयस अय्यर : 20वें ओवर में इबादत हुसैन की शॉर्ट बॉल को पुल नहीं कर सके और टॉप ऐज लगा। विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम ने कैच किया।
- वाशिगंटन सुंदर : 33वें ओवर में शाकिब की बॉल पर स्वीप करने गए और इबादत हुसैन को कैच दे बैठे।
- शहबाज अहमद : ऑफ स्टंप के पास की बैक ऑफ लेंथ बॉल को पीछे हटकर खेलना चाहते थे। चूके और कवर में खड़े शाकिब को कैच दे बैठे।
- शार्दूल ठाकुर : शाकिब ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
- दीपक चाहर : सीधी बॉल को खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल पहले पैड पर लगी और LBW हो गए। शाकिब को 5वां विकेट मिला।
- केएल राहुल : 40वें ओवर में आउट हुए। इबादत की शार्ट बॉल पर अनामुल हक को फाइन लेग में कैच दे बैठे।
केएल राहुल ने 11वां अर्धशतक जमाया
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने 5वें नंबर पर खेलते हुए अपना 11वां वनडे अर्धशतक जमाया है।
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज फ्लॉप रहे। शिखर धवन 7, रोहित शर्मा 27, विराट कोहली 9 और श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर आउट हुए।
कुलदीप सेन को डेब्यू कैप
मप्र के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। वे न्यूजीलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिगंटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर , मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।
बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।
7 साल बाद बांग्लादेश में मैच खेल रहा भारत
इंडिया 7 साल बाद बांग्लादेश में कोई वनडे मैच खेल रहा है। भारत ने यहां आखिरी वनडे मैच 2015 में खेला था। अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप होना है। इसकी तैयारी के सिलसिले में भारत ने सीरीज में अपनी फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड उतारी है।