गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया, युसूफ पठान की धुआंधार बैटिंग
Jodhpur :
20 साल बाद जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में शुक्रवार रात को लीजेंड्स लीग टी-20 मैच में चौकों-छक्कों की बरसात हुई। यहां हुए मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया। गुजरात जायंट्स के 186 रन के टारगेट को भीलवाड़ा किंग्स ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।
गुजरात जायंट्स टीम के लिए खेल रहे यूनिवर्स बास नाम से मशहूर दिग्गज कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। गेल 9 चौके और 3 छक्के के साथ 40 बॉल पर 68 रन बनाकर आउट हुए। गेल के बाद में यशपाल सिंह (58 रन, 37 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की बेशकीमती पारी खेलकर गुजरात को मजबूती प्रदान की। यशपाल ने कटक में हुए पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। यशपाल ने अपनी आज की पारी वहीं से शुरू की, जहां कटक में समाप्त की थी। यशपाल का विकेट पारी की अंतिम गेंद पर गिरा। वह रन आउट हुए।
भीलवाड़ा किंग्स के लिए विलियम पोर्टरफील्ड और मोर्ने वान विक ओपनिंग करने उतरे। पोर्टरफील्ड 37 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हुए। मोर्ने वान विक 16 बॉल में 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शेन वाॅटसन 4 बॉल पर 1 रन बनाकर ग्रीम स्वान की बॉल पर बोल्ड हो गए। निक काम्प्टन भी 5 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। युसूफ पठान 18 बॉल पर 39 रन बनाए। जेसल कायरा 39 और इरफान पठान रन 26 बनाकर नाबाद रहे।