World Bank Report: भारत की GDP विकास दर में गिरावट की आशंका, World Bank की रिपोर्ट में वित्त वर्ष 22-23 में 6.9 फीसदी रहने का अनुमान

Business Front-Page

Mumbai : विश्व बैंक ने अपने इंडिया डेवलपमेंट अपडेट रिपोर्ट (India Development Update) में चालू वित्त वर्ष (2022-23) में भारतीय अर्थव्यवस्था के पूर्वानुमान को घटाकर 6.9% कर दिया है। रिपोर्ट में देश की वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारकों के रूप में मौद्रिक नीति को कड़ा करने और कमोडिटी की बढ़ी हुई कीमतों का हवाला दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस साल औसत खुदरा मुद्रास्फीति (retail inflation) 7.1 पर रहेगी। विश्व बैंक के इंडिया डेवलपमेंट अपडेट में कहा गया है कि भारत अमेरिका, यूरोपीय क्षेत्र और चीन के स्पिलओवर से प्रभावित है। हालाँकि वर्ल्ड बैंक ने सरकार को 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करते देखा।

वहीं उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति, जिसे आरबीआई (RBI) मुख्य रूप से अपनी मौद्रिक नीति तैयार करते समय ध्यान में रखता है, उसमे नरमी के संकेत दिख रहे हैं। लेकिन यह अभी भी इस साल जनवरी से केंद्रीय बैंक के 6 प्रतिशत के ऊपरी स्तर से अधिक है।

मुद्रास्फीति (Inflation) अक्टूबर में घटकर 6.77 प्रतिशत हो गई, जो पिछले महीने (सितम्बर) में 7.41 प्रतिशत थी। यह मुख्य रूप से food basket की कीमतों में कमी के कारण हुई। हालांकि यह लगातार 10वें महीने रिजर्व बैंक के निर्धारित स्तर से ऊपर रही। वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि पिछले तीन महीनों में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले धीमी होकर 6.3 प्रतिशत हो गई।

आरबीआई की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (monetary policy committee) की बैठक सोमवार से शुरू हुई। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, “आरबीआई मौद्रिक नीति को जीडीपी वृद्धि की धीमी गति के साथ-साथ मुद्रास्फीति के 6 प्रतिशत से अधिक होने के खिलाफ पेश करेगा। हम मानते हैं कि MPC इस बार दरों में बढ़ोतरी जारी रखेगी, हालांकि परिमाण शायद 25 -35 बीपीएस कम होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *