जूनागढ़ :- गुजरात में भाजपा की रिकॉर्ड जीत के बाद सोमवार को भूपेंद्र पटेल CM पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह से 24 घंटे पहले ही राज्य में दलबदल का खेल शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने पार्टी में शामिल होने से इनकार किया है। चार में से तीन पहले भाजपा में ही थे।
AAP विधायक भूपत भयाणी पहली बार जूनागढ़ जिले के विसावदर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे पहले भाजपा में भी रह चुके हैं। चुनाव से कुछ महीने पहले ही AAP में शामिल हुए थे। हालांकि मीडिया से बातचीत में भूपत ने भाजपा में शामिल होने से इनकार किया है। भूपत ने कहा कि मैं पार्टी से गद्दारी नहीं करूंगा।
इधर, तीन निर्दलीय विधायकों में से बायड़ से धवल झाला, धानेरा से मावजी देसाई और वाघोड़िया से धर्मेंद्र वाघेला शामिल हैं। झाला और मावजी देसाई भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद चुनाव से ऐन वक्त पहले निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत भी गए। अब उन्होंने भी भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है।
पीएम ने कहा था- भूपेंद्र इस बार नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ें
गुजरात विधानसभा में 156 सीटों की रिकॉर्ड जीत के बाद सोमवार को सीएम भूपेंद्र पटेल शपथ लेंगे। इस भव्य समारोह में खुद पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं। पीएम के अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के भाजपा सीएम भी मौजूद रहेंगें। पीएम मोदी ने अपनी कई चुनावी रैलियों में कहा था कि इस बार बीजेपी के लिए ऐसा मतदान करें कि भूपेंद्र नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ दें। पीएम के इसी आग्रह पर गुजरात की जनता ने मुहर लगाते हुए भाजपा को इतनी बड़ी जीत से नवाजा है।
भाजपा 156, कांग्रेस 17, आप ने जीतीं 5 सीटें
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं। उसे 2017 के मुकाबले 58 सीटों का फायदा हुआ है। वहीं, कांग्रेस को सबसे ज्यादा 60 सीटों का नुकसान हुआ है। पार्टी ने पिछली बार 77 सीटें जीती थीं। इस बार उसे 17 सीटें ही मिली हैं। आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीती हैं। निर्दलीय को तीन और सपा को एक सीट पर जीत मिली है।
बीजेपी के दबंग नेता रहे हैं भूपत
विसावदर विधानसभा चुनाव जीतकर AAP के विधायक बने भूपत भयानी इस क्षेत्र में दबंग नेता के रूप में जाने जाते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर वे AAP में शामिल हो गए थे। इस सीट से भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए हर्षद रिबाडिया को टिकट दिया था। वहीं, कांग्रेस से करशन वडोदरिया मैदान में थे। भूपत का सीधा मुकाबला हर्षद रिबाडिया से था, जिसमें भूपत ने 6904 वोटों से उन्हें हराया। भूपत को 65 हजार 675 वोट और हर्षद को 58 हजार 771 वोट मिले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के करशनभाई को 16 हजार 781 वोट मिले।
सालों तक रहा है विसावदर सीट पर बीजेपी का वर्चस्व
विसावदर विधानसभा सीट पर बीजेपी का सालों तक शासन रहा है। इस सीट पर 1995, 1998, 2002 और 2007 के चुनावों में बीजेपी का वर्चस्व कायम रहा है। लेकिन 2012 के चुनावों में बीजेपी के हाथ से ये सीट फिसल गई और जीपीपी के खाते में जा गिरी थी। इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हर्षदकुमार रिबाडिया ने बीजेपी के किरीट बालुभाई पटेल को हराया था। चुनाव से पहले हर्षद ने बीजेपी जॉइन कर ली और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वे AAP के भूपत से हार गए।
पहले कहा था- पार्टी को धोखा नहीं दूंगा
चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों ने भूपत से बीजेपी जॉइन करने का सवाल किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था- मैं उस पार्टी के साथ व्यापार करने का सपना भी नहीं देखूंगा, जिसने मुझे विधायक बनाया है। क्योंकि मैं किसान का बेटा हूं।
विसावदर का चर्चित चेहरा हैं भूपत
बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में भूपत भयाणी इससे पहले भेसन के सरपंच भी रह चुके हैं। वे हमेशा लोगों के बीच रहते हैं। सामूहिक कन्या विवाह कराने और किसानों की समस्या उठाने के लिए पहचाने जाते हैं। कोविड काल में उन्होंने गांव में कई कोविड सेंटर भी खुलवाए थे। इसके चलते वे यहां का चर्चित चेहरा हैं।
आहीर हेमंतभाई हरदासभाई
जमजोधपुर विधानसभा सीट से आहीर हेमंतभाई हरदासभाई ने भाजपा के चीमनभाई सापरिया को शिकस्त दी है। आहीर हेमंतभाई हरदासभाई को 71397 वोट मिले हैं, जबकि चीमनभाई सापरिया को 60994 मतों से संतोष करना पड़ा है।
मकवाना उमेशभाई नारनभाई
बोटाद विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार मकवाना उमेशभाई नारनभाई ने भाजपा के घनश्यामभाई प्रागजीभाई विरानी को शिकस्त दी है। मकवाना उमेशभाई नारनभाई को 80581 वोट जबकि घनश्यामभाई प्रागजीभाई विरानी को 77802 वोट मिले हैं।
सुधीरभाई वाघाणी
गरियाधर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुधीरभाइ वाघाणी (सुधीर वाघाणी) ने भाजपा के नाकराणी केशुभाई हीरजीभाई को हरा दिया है। सुधीरभाइ वाघाणी को 60944 वोट जबकि केशुभाई हीरजीभाई को 56125 वोट मिले हैं।
चैतरभाई दामजीभाई वसावा
डेडियापाडा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार चैतरभाई दामजीभाई वसावा ने कांग्रेस के जर्माबेन शुक्लाल वसावा को शिकस्त दी है। चैतरभाई दामजीभाई वसावा को 103433 वोट मिले हैं जबकि जर्माबेन शुक्लाल को 12587 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा के हितेशकुमार देवजीभाई वसावा के खाते में 63151 वोट पाए हैं।