Jaipur : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, सरकारी मुख्य सचेतक और जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी और राजस्थान पर्यटक विकास निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को अभी तक कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है। कांग्रेस अनुशासन कमेटी के पास जांच पेंडिंग है। अभी उस पर फैसला नहीं हुआ है। हम अभी उस पर विचार कर रहे हैं।
बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे जयपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल ने जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आया हूं। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता संदीप चौधरी के साथ वेणुगोपाल सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा रंधावा ने कहा- ‘तीनों नेताओं को कोई क्लीनचिट नहीं दी गई है’ .. ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास अभी मामला लंबित’ /.. ‘तीनों नेताओं ने क्या जवाब दिए हैं उन पर चर्चा करेंगे’? .. ‘इनके बयानों से कांग्रेस को क्या नुकसान हुआ है इसका आकलन करेंगे’? .. ‘इन नेताओं ने क्या सोचकर बयान दिए गए थे,वो भी एक विषय है’? .. ‘मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ से बात की है’ .. ‘अभी मामला कांग्रेस की अनुशासन कमेटी के पास लंबित है’ .. ‘कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए कांग्रेस पहले है,अपने हित बाद में’ .. ‘कांग्रेस पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है’