झूंझुनूं :-जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे एडवोकेट सन्दीप सैनी ने कहा है समाज के लोगों पर पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे अन्यायपूर्ण है। पुलिस की कार्रवाई लोकतंत्र को दबाने के लिए किया गया प्रयास है, जो सफल नहीं होगा।
सैनी रविवार को दीपपुरा गांव में हुए अपने नागरिक अभिनंदन में बतौर मुख्य अतिथि के पद से कही। विजय सैनी व मदनलाल सैनी आदि की ओर से हुए अभिनंदन में सैनी को 51किलो की माला पहनाई गई । विशिष्ट अतिथि भागूराम फोजी, श्रीराम फौजी,सुरेश डाणा,पीके सिघानिया, अनिल जीएस रहे। सैनी यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि सैनी समाज के लोगों ने सड़क जाम नहीं की। शांति से प्रदर्शन किया। पुलिस थाना ही स्टेट हाइवे पर स्थित है ,ऐसे में सड़क जाम होना स्वभाविक है। पुलिस की इस कार्रवाई से माली समाज के लोग झुकने वाले नहीं है, आने वाले समयमे नया अध्याय लिखने के लिए फिर से सड़कों पर आएंगे। सैनी ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले यात्रा को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान अनिल सैनी , विकास कटारिया, मोहित, सुनील, अनिल पोँख, राजेंद्र प्रसाद सैनी, सुभाष चन्द्र समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।