Jaipur : शहर में पांच दिवसीय डेकोर इंडिया शो में 200 स्टॉल्स पर इंडोर से लेकर आउटडोर डेकोरेटिव आइटम्स एक छत के नीचे उपलब्ध है।चौथे दिन सोमवार को जयपुराइट्स फैमिली के साथ हर एक स्टॉल पर प्रोडक्ट्स पसंद करते और खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। आज सुबह crpf के अधिकारियों ने भी डेकोर इंडिया की प्रदर्शनी देखी और वहाँ पर लगे प्रोडक्टस की तारीफ की । शकुन ग्रुप के गोकुल माहेश्वरी और अखिल माहेश्वरी ने crpf के कमांडेंट ms शेखावत, सहायक कमांडेंट राम चंद्र और igp विक्रम सहगल का स्वागत किया और प्रदर्शनी में लगी विभिन्न स्टॉल के बारे में जानकारी दी ।
गोकुल माहेश्वरी ने बताया कि रविवार शाम को टीवी अभिनेत्री कांची सिंह ने भी शिरकत की। और नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स देखे। इस मौके ओर गोकुल माहेश्वरी , जेडी माहेश्वरी, अखिल माहेश्वरी ने कांची सिंह का स्वागत किया ।
गौरतलब है कि सुबह 11 से रात 8 बजे तक लेटेस्ट हाई डेफिनेशन टाइल्स, लाइनर शीट्स, रूफटॉप टाइल्स सेनेटरी से लेकर एलुमिनियम से बने लोवर्स की वैरायटी है। जयपुर फर्नीचर के स्टॉल पर होम फर्नीचर में सेंटर टेबल, सोफा सेट की नई रेंज है। इसी तरह वुडन स्ट्रीट के स्टॉल पर कैबिनेट व साइडबोर्ड दिखा। इसे टीकवुड से बनाया है। 42 किलो वजन।
एक छत के नीचे घर की साज सजावट से लेकर जरूरत का हर सामान खरीद कर घर की शोभा बढ़ा सकेंगे। स्टॉल्स पर लेटेस्ट हाई डेफिनेशन टाइल्स, सेनिटरी वेयर, प्लाई एवं लेमिनेशन, लाइनर शीट्स, रूफ्टॉप टाइल्स से लेकर हर इंटीरियर, एक्सटीरियर, रियल एस्टेट, बिल्डिंग मटीरियल कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स उपलब्ध है। इस शो की सबसे बड़ी खासियत है यहां वाजिब कीमत पर घर की जरूरतों के सभी आइटम्स एक ही छत के नीचे आसानी से उपलब्ध हैं, जो अपने आप में बायर्स के लिए बहुत सुविधाजनक है। जयपुर के साथ ही मुम्बई, दिल्ली व अन्य बड़े शहरों के साथ ही विदेशी कंपनियां भी डेकॉर इंडिया शो में शामिल हुई है।