जयपुर : सांगानेर रेल्वे स्टेशन के पास स्थिति आनंदा सोसाइटी में पिछले एक सप्ताह से चल रहा स्पोर्ट्स वीक 2023 का रविवार की शाम समापन हो गया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि वर्तमान में सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक डीआईजी सुनील विश्नोई रहे ।
इस पूरे सप्ताह के दौरान आनंदा वासियों ने वर्तमान में प्रचलित क्रिकेट, बास्केटबाल , टेबल टेनिस , लॉन टेनिस , बेडमिंटन , वालीबाल , स्कवेश , पूल , वैटलिफ्टिंग , चेस , केरम जैसे खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कई रोमांचक मैच देखने को मिले ।
इसी प्रकार रुमाल झपट्टा, सटोलिया , रस्साकसी और खो – खो जैसे परंपरिक खेलों मैँ भी जबरदस्त रुचि और रोमांच देखने को मिल । पूरे स्पोर्ट्स वीक के दौरान महिलाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही । इस दौरान हर आयु वर्ग के ट्रैक एण्ड फील्ड भी आयोजित की गई जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया हालांकि इस दौरान उनके माता -पिता का उत्साह देख कर लग रहा था कि प्रतिस्पर्धा में बछे नहीं बल्कि वे खुद भाग ले रहे हों ।
समापन समारोह में विजेता टीमों को ट्राफिया दी गई और विजेता,उप विजेता और तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए ।