जयपुर:-चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अपनी सरकारी की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान में यदि कांग्रेस सरकार रिपीट होगी तो ये योजनाएं और मजबूत होंगी. गहलोत ने बजट 2023 की घोषणाओं को समयबद्ध पूर्ण करने को लेकर यहां उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा की. बैठक में विभागीय सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के बाद गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि मेरी (कांग्रेस) सरकार यदि रिपीट होगी तो (चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी) योजनाएं मजबूत होंगी.
बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना में देरी का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि सरकारें बदलने का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं बदलती तो अब तक रिफाइनरी पूरी हो जाती, पेट्रोकेमिकल परिसर पूरा हो जाता, उत्पादन शुरू हो जाता है; लाखों हजारों लोगों को फायदा होगा. सरकार बदलने का नुकसान यह होता है. उन्होंने कहा कि ये लोग (भाजपा वाले) सरकार बदलते ही पुरानी योजनाओं का काम बंद कर देते हैं. हम इनकी किसी योजना का काम बंद नहीं करते. हमारी अप्रोच (रुख) अलग है इनकी अप्रोच उल्टी है. इसलिए मैं बार-बार जनता से कहता हूं कि हमारी सरकार रिपीट करवाएं जिससे मैं जो योजनाएं इस बार लेकर आया हूं वे योजनाएं आने वाले वक्त में और मजबूत हो सकें.