सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में चयन के नाम पर एक से 15 व दूसरे से 28 ऐंठने का मामला हुआ दर्ज,पीड़ितो ने रुपए वापस मांगे तो धमकाया सोशल मीडिया पर 2 लाख फॉलोअर दो बार लड़ चुकी है युवती सरपंच का भी चुनाव
उतम गोस्वामी/जालौर
जालौर के भीनमाल की रोपसी गाँव निवासी एक युवती को जोधपुर पुलिस की ओर से 54 लाख ऐंठने के मामले में गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया इसके बाद जालौर में भी सेकंड ग्रेड भर्ती के दो अभ्यर्थियों से 43 ऐंठने के दो मामले सामने आए हैं। दरअसल जालौर जिले के भीनमाल पुलिस थाना अंतर्गत रोपसी गांव की 30 वर्षीय युवती नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की मास्टरमाइंड निकली है। जोधपुर में 54 लख रुपए में ऐसा ही बनाने के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई तो दो पीड़ित और सामने आए हैं भीनमाल व जालौर निवासी दोनों पीड़ितों की ओर से सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में चयन करवाने के नाम पर 43 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी सनगी उर्फ संजू चौधरी इसी तरह की ठगी के साथ गांव की राजनीति में भी सक्रिय है आरोपी युवती सणगी उर्फ संजू पटेल दो बार सरपंच का चुनाव भी लड़ चुकी है। उसकी कुछ दिन पहले जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में ऐसा ही बनाने के नाम पर धर्म भाई के साथ मिलकर 54 लख रुपए बैठने के मामले में गिरफ्तारी हुई वह भी जेल में है इसके बाद जालौर के कोतवाली थाने में दो पीड़ितों ने मामला दर्ज करवाया है इन दोनों से सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2022 में चयन करवाने के लिए 46 लाख रुपए ले लिए चयन नहीं होने पर उन्होंने रुपए वापस मांगे तो उल्टा उनको धमकाती रही । पुलिस के अनुसार रुपए की सणगी उर्फ संजू पटेल पुत्र जीवाराम चौधरी भी जोधपुर में लंबे समय से रहती है। वह नागौर के भूतवा निवासी सुखदेव बिश्नोई के साथ मिलकर सरकारी नौकरी में पास करवाने के नाम पर ठगी करती थी। कुछ दिन पहले कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद संजू की गिरफ्तारी हो चुकी है और वह अभी जेल में है।
- बता दें कि आरोपी सणगी उर्फ संजू पटेल की जोधपुर में गिरफ्तारी के बाद जालौर कोतवाली पुलिस थाने में दो पीड़ितों की ओर से इसी तरह 43 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित एक भीनमाल व दूसरा जालौर का निवासी है। भीनमाल निवासी पीड़ित का संजू से जान पहचान थी। संजू ने दोनों को सेकंड ग्रेड भर्ती में चयन करवाने का लालच दिया फिर उसने इन दोनों को नागौर के भूतड़ा के सुखदेव से भी मिलवाया उसके बाद एक से 15 लाख दूसरे से 28 लख रुपए ले लिए 21 दिसंबर 2022 को सेकंड ग्रेड भर्ती की परीक्षा का आयोजन हुआ पर इसमें उनका कोई सहयोग नहीं मिला उसके बाद इन्होंने वापस रुपए मांगे तो संजू ने कहा कि आयोग से जुगाड़ कर चयन करवा देंगे परिणाम आने के बाद भी चैन नहीं हुआ तो दोनों युवकों ने लगातार रुपए मांगे पर नहीं दिए और धमकियां भी देने लगी फिलहाल दोनों पीड़ितों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर जालौर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है इधर आरोपी संजू जोधपुर पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने के बाद जेल में है।
- बता दे कि आरोपी संजू उर्फ संगी गांव की राजनीति में सक्रिय होने के साथ दो बार सरपंच का चुनाव भी लड़ चुकी है। संजू पटेल पढ़ाई के बहाने जोधपुर में रहती थी इसी के साथ-साथ गांव की राजनीति में भी सक्रिय थी इन्होंने रोपसी ग्राम पंचायत से दो बार सरपंच का चुनाव लड़ा 2015 का 2020 दोनों चुनाव में सरपंचाई के लिए चुनावी मैदान में आई पर दोनों चुनाव में गांव से अधिक वोट नहीं मिले। संजू पटेल इंस्टाग्राम पर सोनिका चौधरी के नाम से अकाउंट बना रखा है रील भी लगातार अपलोड करती रहती थी। और जिससे जिले में सोशल मीडिया से भी चर्चा में रही है। करीब 2 लाख 9 हजार फॉलोअर्स भी है।