महाकुंभ का 43वां दिन:संगम में बॉलीवुड सितारों और श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

महाकुंभ 2025 के समापन में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। मंगलवार को बॉलीवुड सितारों सहित लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया। अभिनेता अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रवीना टंडन ने संगम में डुबकी लगाई। कैटरीना अपनी सास के साथ आईं, जबकि रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ स्नान किया।

कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि इस पवित्र अवसर पर यहां आ पाई। यह जगह बेहद खूबसूरत है।” उन्होंने शिविर में भजन संध्या में भी भाग लिया।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, गोरखपुर के सांसद रवि किशन और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी परिवार संग संगम में स्नान किया।

अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु ले चुके हैं डुबकी

मंगलवार रात 8 बजे तक करीब 1.30 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। 13 जनवरी से अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। संगम स्टेशन से लेकर घाट तक भारी भीड़ रही, हालांकि दोपहर बाद भीड़ कुछ कम हुई।

प्रयागराज में भारी जाम, श्रद्धालु पैदल चलने को मजबूर

प्रयागराज में प्रवेश बिंदुओं और पार्किंग स्थलों पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। शहर के अंदर भी कई चौराहों पर ट्रैफिक बाधित रहा। प्रशासन ने प्रयागराज आने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोकने का निर्णय लिया है, जहां से श्रद्धालुओं को ऑटो, ई-रिक्शा या शटल बसों से आगे जाना पड़ रहा है।

हालांकि, ऑटो चालक 10 किमी के सफर के लिए 1000 रुपये तक वसूल रहे हैं, जिससे कई श्रद्धालु लंबी दूरी पैदल तय करने को मजबूर हैं।

महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा रद्द

महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में हर साल 16 किमी लंबी शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें कई मंदिरों से जुलूस भी निकलते हैं। लेकिन इस बार पुलिस ने आयोजन समिति से चर्चा कर शोभायात्रा स्थगित करवाने पर सहमति बना ली है।