जयपुर में रविवार रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। इस बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, जिन्होंने किसी प्रकार अपनी जान बचाई। आग की शुरुआत उस समय हुई जब एक बाइक बस के नीचे आ गई, जिससे चिंगारियां निकलने लगीं और आग तेजी से फैल गई।
पुलिस के अनुसार, यह बस अभय ट्रैवल्स की थी, जो जयपुर से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जा रही थी। रात करीब 10 बजे बस कोहिनूर सिनेमा, मालपुरा गेट से रवाना हुई थी। बस जब सांगानेर के चौरड़िया पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी यह घटना घटी।
पुलिस ने बताया कि आग लगते ही ड्राइवर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी यात्री समय पर बस से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन उनका सामान, जिसमें लाखों रुपये की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान शामिल थे, आग की चपेट में आकर जल गया।