जयपुर : सचिन पायलट के हमले के बाद गहलोत कैंप ने मोर्चा खोल दिया है। गहलोत समर्थित मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है। खाचरियावास ने कहा कि गहलोत बनने में 50 साल लगते हैं। सीनियर का सम्मान होना चाहिए। बता दें, प्रताप सिंह खाचरियावास सचिन पायलट के बयान के पहली बार खुलकर बोले हैं। हाल ही में सचिन पायलट मंत्री खाचरियावास मिले थे। खाचरियावास के पाला बदलने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिनन प्रताप सिंह खाचरियावास संकेत दिया है कि वह गहलोत कैंप के साथ ही रहेंगे।
खाद्य मंत्री खाचरियावास ने कहा कि एक गहलोत बनने में 50 साल लगते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है। सीएम गहलोत सियासत, उम्र और अनुभव में काफी वरिष्ठ है। राजनीति में कौन कब क्या बोल रहा है। यह उसका निजी विचार है। लेकिन सीनियर का सम्मान होना चाहिए।उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की थी। इससे पायलट चिड़ गए थे। पायलट ने कहा कि पीएम मोदी ने जो तारीफ की है। बड़ी दिलचस्प है। पीएम मोदी ने संसद में भी गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी। उसके बाद क्या घटनाक्रम हुआ। वह हम सभी जानते हैं।