‘आप जैसे सीनियर नेता को मंच पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं…’,प्रहलाद गुंजल ने शांति धारीवाल को क्यों कही ऐसी बात?

Kota Loksabha Election Politics Rajasthan

 कोटा में कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारी की बैठक के दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रहलाद गुंजल के बीच पुराने मतभेद सामने आ गए.

जब शांति धारीवाल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रहलाद गुंजल बीजेपी छोड़कर अब कांग्रेस में आ गए हैं तो उन्हें इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने शांति धारीवाल पर चम्बल रिवर फ्रंट, मेरे मकान सहित अन्य भ्रष्टाचार के जो भी आरोप लगाए थे वह गलत है.

साथ ही शांति धारीवाल ने यह भी कहा कि जब गुंजल कांग्रेस में आ गए हैं तो उनको कांग्रेस की विचारधारा को भी अपनाना चाहिए. गुंजल को अब सेकुलर हो जाना चाहिए क्योंकि कांग्रेस में सेक्युलर विचारधारा होती है, हिंदू मुस्लिम की विचारधारा नहीं होती.

धारीवाल के यह कहते हैं माहौल गर्मा गया, साथ ही प्रहलाद गुंजल भी अपनी नाराजगी जताने के लिए उठ खड़े हुए और उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल जी को सार्वजनिक मंच पर इस तरह की बात करना शोभा नहीं देता. मुझे कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने टिकट दिया है.

समर्थकों ने लगाए अपने नेताओं के नारे, खुलकर दिखी गुटबाजी
इस दौरान गुंजल ने कहा कि आप सब लोगों के सम्मान का पूरा ख्याल रखूंगा और किसी का विश्वास नहीं टूटने दूंगा. लेकिन जब दोनों नेताओं के बीच मंच पर इस तरह का वातार्लाप हुआ तो दोनों नेताओं के समर्थक नारेबाजी करने लग गए. थोड़ी ही देर में माहौल हंगामेदार हो गया.

शांति धारीवाल और प्रहलाद गुंजल के समर्थक नारेबाजी करते हुए एक दूसरे से भिड़ने को आमादा हो गए. इसके साथ ही लोकसभा तैयारी के लिए रखी गई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई और दोनों नेता वहां से रवाना हो गए. 

मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं तो समर्थन करुंगा
कार्यक्रम की शुरूआत में गुंजल ने कहा कि पक्ष-विपक्ष में रहते हुए हमारे बीच में जो मतभेद थे वह अब नहीं है. कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने कहा कि सारे विरोधाभास समाप्त हो गए हैं.

धारीवाल के आशीर्वाद से मिलकर आगे बढ़ेंगे. उसके जवाब में तुरंत बाद ही कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि इसका अर्थ में यह मानकर चलूं की जो आरोप आपने विपक्ष में रहकर के कांग्रेस के प्रत्याशी शांति धारीवाल के खिलाफ लगाए थे चाहे वह रिवर फ्रंट के मामले में था या वह मेरे मकान के ऊपर जो पत्थर लगे हुए हैं उनके बारे में था या और भी कोई मामले में था, वह सब गलत है, यदि वह गलत थे तो मेरा समर्थन है. धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 
 
धारीवाल ने बिरला पर एयरपोर्ट को लेकर साधा निशाना
उन्होंने बिरला पर भी आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने हर काम को रोका है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को लेकर कहा कि बिरला जी ने कहा था कि यदि यहां एयरलाइंस नहीं चलती तो मैं बिरला एयरलाइंस चला दूंगा.

अब कह रहे हैं कि बेंगलुरु की तरह कोटा में आईटी सेक्टर होगा. धारीवाल ने आरोप लगाया कि बिरला पुराने एयरपोर्ट को बेचने के लिए तैयार बैठे हैं. पुराना एयरपोर्ट बेचकर ही नया एयरपोर्ट बनाएंगे. ना यह बिकेगा ना नया एयरपोर्ट बनेगा.