New Delhi : श्रद्धा वालकर मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया था जहां आरोपी ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हुए कहा कि उसने यह सब गुस्से में किया है और यह उसकी गलती है। आरोपी आफताब पूनावाला ने कोर्ट के सामने कहा कि वह वह अब जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है।
आफताब पूनावाला ने कोर्ट के सामने कहा कि उसने पुलिस को सब बता दिया है कि उसने यह सब किस योजना के तहत किया था। श्रद्धा की लाश के टुकड़े कहां कहां फेंके थे। आफताब ने कहा कि घटना को बहुत समय बीत गया है और वह सब भूल गया है। उसने कहा कि जो भी हुआ गलती से हुआ और हत्या गुस्से में आकर कर दी थी।
आफताब पूनावाला के साथ पूछताछ के अलावा दिल्ली पुलिस अलग-अलग तरीके से जांच में जुटी दिखाई दे रही है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आफताब की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग पर आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ा दी है। पुलिस अब एक बार फिर इस मामले में उन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी जहां आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंका था।