आज का राशिफल रविवार,1 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष राशि वालों के लिए समय थोड़ा सा ठीक नहीं है प्रतिकूल परिणाम देने वाला समय चल रहा है तो थोड़ा सा बच करके चलना होगा अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें दूसरों की बातों में आकर के कोई निर्णय नहीं ले I
वृष(Taurus) समय आपका बेहद शुभ बना हुआ है इसलिए अपने जरूरी कार्य को कर लेना आपके लिए अच्छा रहेगा हो सकता है आगे ऐसे चांस नहीं मिले व्यापार में कोई समझौता हो सकता है जो आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है I
मिथुन(Gemini) मिथुन राशि वालों समय तो ठीक है आपका परंतु अपनी चतुराई और चला कि हर जगह नहीं दिखाएं नहीं तो काम बिगड़ भी सकता है परंतु यह मैं बता देता हूं की आपको बड़ा लाभ होने वाला है I
कर्क(Cancer) देखिए आज का दिन कोई नया संदेश लेकर क्या आएगा जो आपको सुकून भी देगा और आपको प्रसन्नता भी देगा संतान के लिए जो आप चिंतित थे आज उसमें कुछ राहत मिलने की संभावना बन रही है I
सिंह(Leo) अभी टाइम प्रतिकूल है इसलिए अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा और सोच समझकर के कदम बढ़ाए क्योंकि आज का निर्णय भविष्य के लिए भी ठीक नहीं है I
कन्या(Virgo) आपका नाम से परिवार में कोई आज कम कर सकता है क्योंकि आपका पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा समय भी आपका उत्तम बना हुआ है लाभ कारक समय बना हुआ है तो धन लाभ भी होगा और आपका आत्मविश्वास भी आज के दिन बाद हुआ रहेगा I
तुला(Libra) धन के मार्ग प्रशस्त होंगे और कर्ज से आज कुछ मुक्ति मिलने के चांस लग रहे हैं पुराना अटका हुआ धन आज आने की संभावना लग रही है व्यापार में यदि आज के दिन मेहनत करेंगे तो आपको बहुत अच्छे लाभ की संभावना है I
वृश्चिक(Scorpio) समय देखो कुछ सुधर तो रहा है परंतु अभी भी दिक्कत है आ रही है तो आपको थोड़ा सा अभी भी सोच समझ करके चलना चाहिए और दूसरों के ऊपर अपने काम को छोड़कर के विश्वास करके जाना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा I
धनु(Sagittarius) धनु राशि वालों आप काफी आज के दिन अपने जिद पकड़ कर के और किसी अपने परिवार वालों की बात नहीं मान करके काम करेंगे परंतु ऐसा करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा यदि आप बिना सलाह लेकर के कोई काम करेंगे तो वह आपके लिए आज के दिन ठीक नहीं रहेगा I
मकर(Capricorn) आपकी आय में वृद्धि होगी व्यापार के लिए समय बहुत अच्छा बना हुआ है एक्सपोर्ट इंपोर्ट का कार्य प्रारंभ हो सकता है और जिसमें आपको काफी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं साझेदारी के काम में आज अच्छा लाभ मिलेगा I
कुम्भ(Aquarius) अभी तो कुंभ राशि वालों का समय बहुत अच्छा चल रहा है तो इस समय का सदुपयोग करें और अपने कार्य की तरफ ध्यान दें व्यर्थ की बातों को ज्यादा महत्व देना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा संतान का सहयोग भी आज मिलेगा I
मीन(Pisces) आज आपको कोई उपहार मिलने के योग बन रहे हैं पूर्व में किए गए प्रयासों का आज लाभ मिलने की संभावना लग रही है परंतु कार्य होने में संदेह हैं आश्वासन जरूर आपको मिल जाएगा लेकिन धैर्य रखें I