आज का राशिफल शनिवार,1 जून 2024
मेष(Aries) मन में अज्ञात भय बना रहेगा व्यर्थ का खर्च होने से मानसिक अशांति रहेगी आज आपको परेशान भी होना पड़ेगा और यात्रा में सावधानी रखने की आपको आवश्यकता है I
वृष(Taurus) आय मैं आपके वृद्धि हो जाएगी व्यापार में अद्भुत लाभ होने की संभावना लग रही है संतान की चिंता समाप्त होने के योग बन रहे हैं परंतु ओवर कॉन्फिडेंस आज आपको नुकसान पहुंचा सकता है I
मिथुन(Gemini) चंद्रमा की अनुकूलता आपके लिए बेहद शुभ रहेगी आज आपकी वाणी से लोग प्रभावित होंगे और आपको कहीं आध्यात्मिक ट्रस्ट से जुड़ने का अवसर मिल सकता है बाहर के लोगों से आज लाभ हो सकता है I
कर्क(Cancer) आध्यात्मिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा धर्म-कर्म में आपकी रुचि बनी रहेगी व्यवसाय में कुछ नई योजना बन सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है I
सिंह(Leo) समय अभी भी ठीक नहीं है स्वास्थ्य का पाया आज भी कमजोर रहेगा अपनी हेल्थ के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगी रोग बढ़ सकता है शत्रु वर्ग हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकता है I
कन्या(Virgo) साझेदारी के व्यापार में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं आज बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है डेप्ट जीवन में मिठास आने से प्रसन्न रहेगा मन आपका आपकी कार्यशैली की प्रशंसा होगी I
तुला(Libra) आज आपके शत्रु आपसे संधि करने की योजना बना सकते हैं आपके लिए कोई उपहार आपको मिल सकता है और थोड़ा सा हेल्थ का आपको ध्यान रखना चाहिए आज के दिन एलर्जी प्रॉब्लम हो सकती है I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक राशि वालों का जो पैसा रुका हुआ है आज आने के चांस लग रहे हैं पूर्ण आश्वासन आज आपको मिलेगा आज के दिन आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा I
धनु(Sagittarius) आपके लिए प्रतिकूल समय में संयम आपके लिए ठीक रहेगा पीठ पीछे आज आपकी बुराई होगी परंतु आप अपने नियमित कार्यकलापों को करते रहें व्यर्थ की बातों पर ध्यान देने से काम बिगड़ भी सकता है और व्यर्थ के खर्चे से चिंतित नहीं हो I
मकर(Capricorn) आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है आपके भाई बंधुओ के साथ में कोई धार्मिक कार्यक्रम करने का कार्यक्रम बन सकता है आज ईश्वर कृपा भी आपके ऊपर होगी और नूतन ज्ञान प्राप्ति हो सकती है I
कुम्भ(Aquarius) थोड़ा सा यदि आप सोच विचार करके आज कार्य कर लेंगे तो बड़ा लाभ होने के योग बन रहे हैं यात्रा में सावधानी रखनी होगी अपने स्वास्थ्य का थोड़ा सा पेट का ध्यान रखें समय आपका उत्तम है I
मीन(Pisces) थोड़ी सी सावधानी रखते हुए कार्यों को करें चौकन्ना रखें क्योंकि लापरवाही भारी भी पड़ सकती है धन लाभ जरूर आपको होगा परंतु अपना वादा नहीं निभा पाने से मन में थोड़ी सी अशांति रहेगी I