आज का राशिफल 10 जनवरी 2025,शुक्रवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल शुक्रवार,10 जनवरी 2025

मेष(Aries) मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है नई उमंग और नया गुस्सा आज आपके काम में ताज की जने वाला रहेगा आज के दिन कोई बड़ा ऑफर अभी आपको मिल सकता है कहीं घूमने जाने का भी कार्यक्रम बन सकता है भाग्य प्रतिशत आज आपका नया परसेंट रहेगा l

वृष(Taurus) वृष राशि वालों अभी भी आपको थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी और लापरवाही से आपको बचना चाहिए आज कुछ राहत जरूर आपको मिल सकती है जरुरतमंद को आज आप चावल का दान करें स्वास्थ्य कभी आज विशेष ध्यान रखना होगा भाग्य प्रतिशत आज आपका 50 पर्सेंट रहेगा l

मिथुन(Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए राह थोड़ी आसान नहीं होगी आज आपको थोड़ी अपनी वाणी को भी कंट्रोल में रखना चाहिए नहीं तो आपके बनते उसे काम भी आज भी कर सकते हैं आज के दिन में कोई नया कार्य शुरु नहीं करें और निवेश करते समय भी आज सावधानी रखें आज का भाग्य परसेंट 40 प्रतिशत रहेगा l

कर्क(Cancer) कर्क राशि वालों के सितारे तो अभी बुलंदी पर है आज आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको जबरदस्त प्रॉफिट होने वाला है आज आपकी केरियर के लिए और बिजनेस के लिए भी आज का दिन आपका काफी अच्छा रहेगा आज पार्टनर से भी आपको कभी हेल्प मिल सकती है आज आपका भाग्य नब्बे प्रतिशत रहेगा l

सिंह(Leo) सिंह राशि वालों को मेहनत का पूरा फल आज मिल सकता है आज कोई रुका हुआ धन भी आपको मिल सकता है और आज आपके शत्रु भी आपसे मित्रता कर सकते हैं थोड़ा सा स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिएपेट और आंखों का विशेष ध्यान रखें आज आपका भाग्य प्रति अस्सी परसेंट रहेगा l

कन्या(Virgo) कन्या राशि आज थोड़ा सा आप अच्छा फील कर हेल्थ वॉइस भी आज आप अपने आपको अच्छा महसूस करेंगे कोई शुभ समाचार भी आज आपको मिल सकता है रुठे हुए मित्र भी आज आपके मिल सकते हैं बातचीत हो सकती है फिर भी अति आत्मविश्वास आप क्या लिए ठीक नहीं रहेगा पक्षियों को हरे मूंग खिलाए तो और भी आपका दिन अच्छा हो सकता है आज आपका भाग्य प्रतिशत पैसे 65 प्रतिशत रहेगा l

तुला(Libra) आज तुला राशि वालों को थोड़ा सा संभलकर के रहना होगा यात्रा कर रहे हैं तो सतर्क रहें और थोड़ी शांति बनाए रखें अपने क्रोध को थोडा सा भी मैंने रखें अपने से छोटे लोगों का सम्मान करें और झूठ बोलने से आज आपको बचना चाहिए आज किसी गरीब व्यक्ति को वस्त्र दान करने से आपका दिन अच्छा हो सकता है आज आपका भाग्य प्रतिशत 40 प्रतिशत रहेगा l

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक राशि वालों को भाग्य का साथ मिलने वाला है आज का दिन आपका बड़ा ही अच्छा रहने वाला है आज आपकी प्रशंसा होगी आपका साहस भी बडा रहेगा और परिवार में भी आज खुशनुमा माहौल बना रहेगा आज आपको कोई सरप्राइस गिफ्ट भी मिल सकता है आज आपका भाग्य परसेंट 85 रहेगा l

धनु(Sagittarius) धनु राशि वालों थोड़ी सी अपनी जिद्दी को और ईगो को अब कम करें क्योंकि आपके लिए बड़े-बड़े अपॉर्चुनिटी आने वाली है और आप उनको स्वीकार करें यह आपके भविष्य को निर्धारित कर सकती है और आने वाले समय में यह आपको बड़ा लभ भी दे सकती हैं आज किसी जरुरतमंद व्यक्ति की आर्थिक मदद करने से आपके काम बन सकते हैं आज आपका भाग्य प्रतिशत 70 प्रतिशत रहेगा l

मकर(Capricorn) मकर राशि वालों सचेत सावधान रहने की आवश्यकता आपके लिए आज दिख रही है कहीं आप जल्दबाजी में कोई गलत डिसीजन नहीं ले ले इसलिए परिवारजनों की और अपने बड़ों की सलाह को जरुर माने और थोड़ा सा अपने इगो के ऊपर कंट्रोल करें हिम्मत नहीं हारे क्योंकि आज की मेहनत आपको आगे फल जरूर देगी आज के दिन आप बंदरों की सेवा करें आज आपका भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा l

कुम्भ(Aquarius) कुम्भ राशि वालों का समय अभी थोड़ा ठीक नहीं है आप कुछ सही करेंगे फिर भी उल्टा हो सकता हे भाग्य का साथ नहीं मिल पायेगा आज मानसिक अशांति बनीं रहेगी किसी कार्य में मन नहीं लगेगा आज मेडिटेशन जरूर करें ओर गरीब लोगों की मदद करें भाग्य प्रतिशत 45 रहेगा l

मीन(Pisces) मीन राशि आपके सितारे ओर किस्मत के तारे आपको खूब लाभ देंगे आज आप अपने आप को काफी मजबूत पाएंगे ओर निगेटिव विचार खत्म होगे आज कार्यस्थल पर आपका वर्चस्व बढेगा मित्रों का सहयोग मिलने से खुशी रहेगी रोमांटिक दिन रहेगा चने की दाल का दान करें भाग्य प्रतिशत 90 रहेगा l

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678