आज का राशिफल 11 जनवरी 2025,शनिवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल शनिवार,11 जनवरी 2025

मेष(Aries) समय आपका अच्छा रहेगा लाभ की स्थिति बनी रहेगी कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे व्यापार में भी आज लाभ की संभावना बनी रहेगी अति आत्मविश्वास नहीं रखें और अपने काम पर खुद ही ध्यान दें लाभ होगा l

वृष(Taurus) समय पक्ष का बना रहेगा परंतु फिर भी अभी थोड़ा सा इंतजार करें और काम के ऊपर ध्यान दें क्योंकि आगे आने वाला समय आपका अच्छा आ रहा है इसलिए चिंता नहीं करें और व्यर्थ की बातों से दूर रहकर के अपने काम पर ध्यान दें l

मिथुन(Gemini) समय ठीक नहीं रहेगा ग्रहों की प्रतिकूलता आपके लिए नुकसान करवा सकती है व्यापार में भी आज उधारी देने से बचे पीठ पीछे आपकी बुराई हो सकती है स्वास्थ्य में कमजोरी आज कारण रहेगी काम में व्यवधान काका l

कर्क(Cancer) समय आपके लिए लाभ कारक रहेगा आपको उत्तम लाभ मिलने की संभावना रहेगी पराक्रम भी आपका बढ़ेगा आपके लिए उच्च पद की प्राप्ति भी हो सकती है महत्वपूर्ण लोगों के साथ में आपकी मुलाकात संभव है जो आपके भविष्य के लिए अच्छा रहेगी l

सिंह(Leo) समय में सुधार जरूर आ रहा है मिला-जुला परिणाम आपको मिलेगा नुकसान होने की संभावना तो आपको नहीं रहेगी फिर भी अपने काम पर ही ध्यान दें व्यर्थ की बातों से दूर रहे और किसी को बिना मांगे सलाह नहीं दे अपने बड़ बोले पन से बचाना आपके लिए ठीक रहेगा l

कन्या(Virgo) जो स्वास्थ्य में प्रॉब्लम आ रही है थी उसमें आज थोड़ी सी राहत मिलने के इस संभावना बनी हुई है फिर भी अभी थोड़ा सा आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि पुरानी बीमारी जो है वह अभी भी दिक्कत कर सकती है कॉन्फिडेंस में थोड़ी सी कमी रहेगी l

तुला(Libra) समय आपका ठीक नहीं है आपका धन और समय दोनों ही आज व्यर्थ में ही बर्बाद होंगे किसी के साथ में जाने से लाभ भी नहीं होगा और आपका समय भी बिगड़ेगा इसलिए बड़ा सोच समझकर के सूझबूझ के साथ में निर्णय ले l

वृश्चिक(Scorpio) ग्रहों की अनुकूलता आपके लिए लाभ कारक रहेगी आपकी आय बढ़ा सकती है और आय के साधनों में भी वृद्धि हो सकती है नवीन कार्य हो सकता है भूमि संबंधी विवाद भी आज आपका हाल हो सकता है l

धनु(Sagittarius) आपका महान सम्मान बढ़ाने वाला है आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है वैचारिक मतभेदों में भी आज आपको राहत मिलने के योग बन रहे हैं मित्रता में गहराई प्रेम प्रसंग में आज आपको सफलता मिल सकती है l

मकर(Capricorn) धार्मिक कार्यकलापों में आपका समय व्यतीत होगा घर में भी मांगलिक कार्यक्रम होने के योग बन रहे हैं आज खरीदारी में भी आपका खर्चा होगा संतान की चिंता भी आज कुछ कुछ समाप्त हो सकती है आज कोई नवीन विचार भी आपके मन में आ सकते हैं ज्ञान की प्राप्ति होगी l

कुम्भ(Aquarius) समय आपके लिए विपरीत रहेगा इसलिए सोच समझकर के अपने काम पर ध्यान देना होगा अपने वाणी में कड़वा पन आपके लिए नुकसान करवा सकता है इसलिए अपने क्रोध के ऊपर भी नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें l

मीन(Pisces) समय आपके लिए अनुकूल बना हुआ है व्यापार में आज शानदार लाभ होने की संभावना बन रही है शुभ समाचारों का संचार मन में प्रसन्नता देने वाला रहेगा पॉजिटिव एनर्जी आज आपकी बढ़ेगी और स्वास्थ्य में भी तरो ताजगी की बने रहेगी l

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678