आज का राशिफल 11 नवंबर 2023,शनिवार

Jyotish/Religion Religion

आज का राशिफल शनिवार,11 नवंबर 2023

मेष(Aries) ग्रहों के अनुकूलता बनी रहेगी आज व्यापार में अच्छा लाभ होने की संभावना लग रही है कई दिनों से जिन मित्रों से दूरियां बन रही थी आज उनमें नजदीकी आएगी आज आपको कोई शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं l

वृष(Taurus) समय आपका बेहद शुभ रहने वाला है पॉजिटिव एनर्जी आएगी मन में जो शंकाएं थीं वह शंकाएं भी आज आपकी काफी समाप्त हो जाएगी शक नहीं करें अपने काम पर ध्यान दें हार्दिक पक्ष आज आपका बहुत मजबूत होने वाला है l

मिथुन(Gemini) सितारे आपके पक्ष में चल रहे हैं अभी आपके लिए बहुत अच्छी योजना बन सकती है बड़ा ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं आपको कोई आज ऐसा समाचार मिल सकता है जो आपके भविष्य को भी तय कर सकता है संतान की चिंता समाप्त होगी l

कर्क(Cancer) समय ठीक नहीं है जोखिम नहीं ले बिना सोचे समझे आज डिसीजन नहीं ले नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है अपने बड़ों की परिवार वालों की बात को नजरअंदाज नहीं करें स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है झूठ बोलने से बच्चे l

कन्या(Virgo) समय की मजबूती बनी रहेगी आपके लिए कोई कार्य बनता हुआ दिख रहा है अटका हुआ धन आज आपको मिल जाएगा आश्वासन अधिक मिलेंगे परंतु आज आपके लिए थोड़ी सी दिक्कत रहेगी l

सिंह(Leo) अभी आपके ग्रह बहुत अच्छे चल रहे हैं आपका साहस बढ़ेगा पराक्रम बढ़ेगा व्यापार में अद्भुत वृद्धि होने के योग बन रहे हैं कोई शुभ समाचार जो कई दिनों से अटका हुआ था वह भी आज आपको मिल सकता है परिवार का सहयोग मिलेगा I

तुला(Libra) समय अभी भी थोड़ा सा शांति से और संयम से निकलने का रहेगा क्योंकि जो आप चाह रहे हैं वह अभी आपको मिल नहीं पाएगा हो सकता है आप अपने आप को अपमानित भी महसूस करें तो थोड़ा सा संयमित होकर के वाणी के ऊपर भी थोड़ा कंट्रोल रखें परंतु में बता देता हूं आने वाला समय आपके लिए बहुत अच्छा आएगा I

वृश्चिक(Scorpio) समय बिल्कुल भी ठीक नहीं है इसलिए अति आत्मविश्वास से काम नहीं ले थोड़ी सी प्रॉब्लम आ सकती है स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखना होगा पत्नी का स्वास्थ्य भी बिगाड़ सकता है आज आपके मित्रों के साथ भी कुछ अनबन की स्थिति हो सकती है I

धनु(Sagittarius) आज आपकी आमदनी बढ़ाने वाली है आपको विशेष लाभ होने के योग बन रहे हैं आज पत्नी का सहयोग भी मिलेगा और राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है कोई ऐसा कार्य हो सकता है जिससे आपको बड़ा लाभ भी हो सकता है I

मकर(Capricorn) राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन बहुत ही अच्छा रहेगा आपका महान सम्मान भी बढ़ेगा यश प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और कोई विशेष कार्य होने के योग बन रहे हैं खरीदारी करने के लिए आज का दिन आपका बहुत ही शुभ रहेगा आज कोई ऐसा व्यक्ति आपको मिल सकता है जो आपके भविष्य के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है I

कुंभ(Aquarius) समय आपका बहुत अच्छा चल रहा है परंतु अपने जरूरी और महत्वपूर्ण कार्यों को कर लीजिए हो सकता है आगे आपको ऐसी सुविधा नहीं मिल पाए आज आपकी इच्छा पूरी हो सकती है जिसको आप चाहते हैं वह आपको मिल सकता है फिर भी थोड़ा सा ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहे I

मीन(Pisces) समय की प्रतिकूलता बनी रहेगी समय बिल्कुल भी ठीक नहीं है इसलिए किसी से उलझना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा घर में भी माहौल थोड़ा सा बिगड़ सकता है स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए आज के दिन लेकिन आपको कोई विदेश यात्रा के लिए किया गया प्रयास सफल हो सकता है I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678