आज का राशिफल गुरूवार,12 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष जो समस्याएं चल रही थी उनमें आज आपको निजात मिलती हुई दिखेगी आज आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है संतान की चिंता भी आपकी समाप्त हो सकती है शिक्षा के लिए किए गए प्रयास भी आज आपके सफल होंगे I
वृष(Taurus) वृष आज समय ठीक नहीं है विपरीत परिस्थितियों बनी रहेगी आज स्वास्थ्य में भी प्रॉब्लम आ सकती है पेट की और आंख की विशेष ध्यान रखना होगा आज आप यह भी होगा जिसके कारण टेंशन बढ़ सकती है घर में कोई बीमार हो सकता है I
मिथुन(Gemini) मिथुन सितारे आपके पक्ष में बने हुए हैं आपके लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण हो सकता है विशेष मीटिंग हो सकती है जिसमें आपका भविष्य का निर्णय भी हो सकता है आज जनता से जुड़ने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आपका पराक्रम भी बढ़ेगा I
कर्क(Cancer) कर्क समय आपका अच्छा रहेगा और जो आपने मेहनत कर रखी है उसका आज आपको काफी रिजल्ट मिलने वाला है आज विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों का भी दिन आज का अच्छा रहेगा और धनागम भी आज होने वाला है I
सिंह(Leo) सिंह जो प्रॉब्लम्स चल रही थी उसका आज निराकरण हो सकता है आज काफी आपको राहत मिलने वाली है मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों का दिन आज का बहुत ही शुभ हो सकता है उनके लिए कोई गुड न्यूज़ आ सकती है आज कुछ ऐसा भी हो सकता है जो आपके भविष्य को भी निर्धारित कर सकता है I
कन्या(Virgo) कन्या आज का दिन बिल्कुल भी आपके लिए अनुकूल नहीं रहेगा आज झूठ बोलने से बचना चाहिए और कड़वा बोलने से भी बचना चाहिए क्योंकि आपके आवेश में आने से काम बिगड़ सकता है और वर्कप्लेस में भी थोड़ा शांति से आप अपना काम करें स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा I
तुला(Libra) तुला दिन आपका अच्छा रहने वाला है सितारे आपके पक्ष में बने हुए हैं आमदनी आपकी बढ़ सकती है और आमदनी के स्रोत भी आज आपके बढ़ सकते हैं आज बाहर जाने के योग बन रहे हैं जिसमें आपको लाभ भी होने वाला है I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक दिन आपके लिए काफी बेहतर रहेगा आपका मान सम्मान यश प्रतिष्ठा बढ़ सकती है आज के दिन में इस प्रकार का आपका हो सकता है की जो रुके हुए काम है वह भी आपके हो सकते हैं और आपकी सैलरी भी आज बढ़ सकती है और पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी आपकी कार्यशैली की भी काफी प्रशंसा होगी I
धनु(Sagittarius) धनु जो स्वास्थ्य में आपकी प्रॉब्लम आ रही थी आज थोड़ी-थोड़ी राहत आपको मिल सकती है फिर भी अभी अति आत्मविश्वास रखना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा और सावधानी फिर भी आपको रखनी होगी क्योंकि शत्रु आपके लिए कोई मुसीबत खड़ी कर सकते हैं फिर भी आज काफी अच्छा महसूस करेंगे I
मकर(Capricorn) मकर आज का दिन विपरीत परिस्थितियों वाला बना रहेगा जो आपने योजनाएं बनाई थी उनमें आज काफी रुकावट आ सकती है और जहां से आपको विश्वास मिल रहा था आज वहीं से आपके लिए समस्या हो सकती है जिसके कारण आपके लिए मुसीबतें बढ़ सकती है आज परिवार में भी कलह का वातावरण बना रहेगा I
कुम्भ(Aquarius) कुम्भ दिन आपका अच्छा रहेगा सितारे आपके पक्ष में बने हुए हैं ग्रहों का पूरा साथ आपको मिलने वाला है आज आपके लिए कोई उपहार भी आपको मिलने वाला है आपकी मित्रता में भी गहराई उत्पन्न होगी और रूठे हुए मित्रों से भी आज आपकी मुलाकात हो सकती है आज शुभ समाचारों का संचार भी होने से मन में काफी खुशी बनी रहेगी I
मीन(Pisces) मीन समय बेहद शुभ रहेगा जो आपने मेहनत कर रखी थी उसका आज आपको रिजल्ट भी मिल सकता है और उसका यश भी आपको मिलने वाला है जिसके कारण आने वाले आपके भविष्य में काफी अच्छा हो सकता है आपकी सर्वत्र प्रशंसा हो सकती है बस आप अपनी मेहनत करते रहें शत्रु वर्ग भी आज आपके साथ में जुड़ करके और आपसे संधि करने की कोशिश कर सकते हैं I