आज का राशिफल 12 जनवरी 2025,रविवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल रविवार,12 जनवरी 2025

मेष(Aries) मेष दिन आपका बहुत अच्छा होने वाला है मौज मस्ती में आज का दिन व्यतीत होगा मित्रों के साथ में बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी व्यापार के लिए भी कोई योजना आपकी बन सकती है l

वृष(Taurus) वृष समय में सुधार आ रहा है अब आपका समय अच्छा आने वाला है चल रही परेशानियों का अब अंत होने वाला है स्वास्थ्य में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है आर्थिक पक्ष मजबूत होने वाला है मेहनत करें निराशा के भाव को निकले थोड़ी सी हेल्थ की केयर जरूर करें l

मिथुन(Gemini) मिथुन समय ठीक नहीं है हेल्थ में प्रॉब्लम आ सकती है विशेष ध्यान रखना होगा आज के दिन में क्रोध से बचना होगा और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो बनते काम कोई अप्रिय समाचार मिलने के योग बन रहे हैं l

कर्क(Cancer) कर्क समय आपका बहुत अच्छा चल रहा है इसका पूरा उपयोग करें लाभ कारक स्थितियां बनती हुई दिख रही है शुभ समाचारों का संचार होगा दांपत्य जीवन में आ रही कड़वाहट समाप्त होगी l

सिंह(Leo) सिंह समय आपका पक्ष का बना हुआ है मीडिया जगत से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा आपके लिए किए गए पूर्व में प्रयास आज रंग लेंगे आपकी कार्यशैली की सर्वत्र प्रशंसा होगी धन लाभ के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे l

कन्या(Virgo) कन्या समय आपका ठीक रहेगा संतान पक्ष का सहयोग मिलता हुआ दिखाई देगा संतान कोई अच्छा काम कर सकती है जिससे गोरवान्वित महसूस होंगे धन लाभ हो जाएगा जिससे रुके हुए कार्य आपके बन जाएंगे परंतु अति आत्मविश्वास ठीक नहीं रहेगा आलस को त्यागना होगा l

तुला(Libra) तुला समय ठीक नहीं है स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि पुराने रोग उभर सकते हैं आज रुके हुए धन की प्राप्ति में काफी बाधा आ सकती है क्रोध पर नियंत्रण रखें और किसी को बिना मांगे सलाह नहीं दे l

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक सास और पराक्रम बढ़ेगा आज के दिन कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा राजनीति से जुड़े हुए लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है खिलाड़ियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है एक्सपोर्ट इंपोर्ट के व्यापार में लाभ मिलेगा l

धनु(Sagittarius) धनु समय ठीक है परंतु अति आत्मविश्वास ठीक नहीं रहेगा और थोड़ा सा ध्यान भी रखना होगा मेहनत भी करनी होगी आपको पूरा फल उसका मिलने वाला है पूर्व में की गई मेहनत भी आज रंग ला सकती है जिसे आगे भविष्य में आपको फायदा मिल सकता है प्रॉपर्टी खरीदने का मन करेगा l

मकर(Capricorn) मकर समय अभी भी थोड़ा सा आपका विपरीत बना हुआ के धन लाभ तो हो जाएगा आपके कार्य भी बन जाएंगे परंतु थोड़ा सा मित्रों से मन मोत की संभावना बनी रहेगी और आप जो चाहेंगे वह कार्य नहीं हो पाएगा मित्रों के साथ में कुछ तकरार भी हो सकता है l

कुम्भ(Aquarius) कुम्भ चंद्रमा की प्रतिकूलता आपके लिए दिक्कत ला सकती है धन रुक सकता है इसलिए उधार देने से आज के दिन बचना चाहिए आपकी वाणी से किसी को बुरा भी लग सकता है दांपत्य जीवन में आज कड़वाहट आ सकती है घर में किसी की तबीयत को लेकर के चिंता रहेगी l

मीन(Pisces) मीन समय आपका अच्छा रहेगा आई के स्रोत बढ़ाने वाले हैं भविष्य के लिए योजना बन सकती है व्यापार प्रारंभ करने के लिए दिन अच्छा रहेगा धर्म कर्म में आज के दिन रुचि रहेगी और धार्मिक कार्यक्रमों में आप भाग लेंगे घर परिवार में माहौल बहुत अच्छा रहेगा l

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678