आज का राशिफल 12 मार्च 2025,बुधवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल बुधवार,12 मार्च 2025

मेष राशि मेष राशि वालों को धीरे-धीरे अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है इसीलिए अपने काम में जल्दबाजी नहीं दिखाएं थोड़ा सा आराम से किसी भी काम को करें भावुकता से थोड़ा बचें किसी अजनबी व्यक्ति के ऊपर विश्वास करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा भाग्य का साथ आपको मिलेगा और बड़े लोगों के साथ मुलाकात होगी आज एक सफेद रुमाल अपनी जेब में रखें भाग्य आपका 60% रहेगा

वृष राशि आपको थोड़ी सी हिम्मत रखनी होगी हो सकता है बिजनेस में थोड़ा नुकसान हो सकता है उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है जो आर्थिक समस्या आ रही है उसमें भी आज के दिन आपको राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है आज बड़ों की सलाह को नजर अंदाज करना ठीक नहीं रहेगा गेहूं का आटा किसी को दान करदें भाग्य आपका 40 परसेंट रहेगी

मिथुन राशि दिन आपका बड़ा खुशनुमा रहेगा कोई बड़ा डिसीजन लेने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा थोड़ा डिसीजन को जल्दी ले अधिक मंथन आपके लिए नुकसान करवा सकता है परिवार के साथ में आज का दिन आपका व्यतीत होगा आपको उत्तम मिष्ठान और व्यंजनों का भी सुख आज मिलने वाला है आज तोते की सेवा कर दें भाग्य आपका 80% रहेगा

कर्क राशि समय आपका अच्छा रहेगा भाग्य का भी साथ मिल सकता है कार्य क्षेत्र में आपके अधिकारी भी आपका पूरा साथ देंगे आज आत्मविश्वास भी आपका भरपूर रहेगा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी जिसके कारण काफी काम आज कर सकते हैं आज आपको वाहन का सुख मिल सकता है इच्छा पूरी हो सकती है सफेद रुमाल अपने जेब में जरूर रखें भाग्य आपका 60% रहेगा

सिंह राशि आज का दिन आपका मिला-जुला रहेगा आत्मविश्वास तो आपका ठीक रहेगा परंतु कोई बड़ा जोखिम लेने से आपको बचना चाहिए अपनों की बात को थोड़ा सा सुने और उसे पर अमल करें आज पिता का आशीर्वाद लें साझेदारी के काम में आज सावधानी रखें मैन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है भाग्य आपका 50 परसेंट रहेगी

कन्या राशि कन्या राशि वालों के लिए आज थोड़ा सा उतार चढ़ाव वाला दिन रहेगा मन में कई कन्फ्यूजन आते रहेंगे इसके कारण कोई डिसीजन नहीं ले पाएंगे यदि यात्रा कर रहे हैं तो बड़ी सावधानी रखनी होगी आज अपना काम किसी के भरोसे नहीं छोड़े आज घूमने जा रहे हैं तो स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें हरी दाल का दान जरूर कर दें भाग्य आपका 40 परसेंटरहेगा

तुला राशि तुला राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा पर आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योंकि आप थोड़े से आज उदासीन और अपने आलस को छोड़ नहीं पाएंगे आपको आज के दिन का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि बड़े अवसर आपके हाथ में आ सकते हैं आज कोई बड़ी डील भी आपके बिजनेस में होने के योग बन रहे हैं भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी आज किसी को चीनी का दान कर दें भाग्य आपका 90% रहेगा

वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वालों का आज मान सम्मान बढ़ाने वाला है राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है आज यदि नौकरी में है तो आपके प्रमोशन के योग बन सकते हैं और सैलरी बनने के भी योग बनते हैं आज अपनी बात को आप मनवा सकते हैं मित्रता में आ रही समस्या समाप्त हो जाएगी आज माता के मंदिर में चुनरी चढ़ा दें भाग्य आपका 85% रहेगा

धनु राशि धनु राशि वालों का दिन आज का आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतीत होगा भाग्य भी आपका अच्छा रहेगा फिर भी मन में कई प्रकार की भ्रम की स्थितियां बनी रहेगी और आज आप आलस करके कुछ कार्य भी छोड़ सकते हैं उससे आपको बचना होगा व्यापार में आज का दिन आपका अच्छा रहेगा आज चने की दाल का दान कर दें भाग्य आपका 50 परसेंट रहेगी

मकर राशि मकर राशि वालों के लिए राहु आसान नहीं रहेगी काफी समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है आज किसी को उधार देने से आपको बचना होगा आपकी वाणी से किसी का दिल भी दुख सकता है अपने क्रोध के ऊपर नियंत्रण रखना होगा आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भी ठीक नहीं रहेगी आज बंदरों की सेवा जरूर करें भाग्य आपका 35% रहेगा

कुंभ राशि कुंभ राशि वालों को किस्मत का साथ मिलने वाला है कोई बड़ा धन लाभ होने की संभावना बन रही है साझेदारी के व्यापार में आपको लाभ मिल सकता है आज माता-पिता का आशीर्वाद आपको मिल सकता है प्रॉपर्टी से जुड़े हुए मामले भी आज आपके सुलझा सकते हैं रुके हुए धन के लिए भी आज आप प्रयास जरुर करें आज आप कौवे को पनीर जरूर खिला दें भाग्य आपका 85% रहेगा

मीन राशि आज आपके भाग्य की लॉटरी लग सकती है और कोई रुका हुआ प्रोजेक्ट आज आप पूरा कर सकते हैं आज आपकी कार्यशैली को कई लोग पसंद करेंगे यदि आप मीडिया जगत से हैं तो आज अपने व्यवहार को थोड़ा सा सुधार ले राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है आज आप येलो रुमाल जरूर अपने पास रखें भाग्य आपका 95%रहेगा

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678