आज का राशिफल 14 दिसंबर 2024,शनिवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल शनिवार ,14 दिसंबर 2024

मेष(Aries) मेष समय आपके महत्व का बना रहेगा आसानी से आपके काम भी बनते चले जाएंगे फिर भी आज आपका बड़बोला पन आपके लिए नुकसान करवा सकता है इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए आपको और थोड़ा सा अपने क्रोध को भी नियंत्रण में रखें दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा I

वृष(Taurus) वृष सितारा आपके पक्ष में रहेंगे आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलने वाला है आज का दिन काफी महत्वपूर्ण लोगों के साथ में मुलाकात का हो सकता है और आपके लिए भी भविष्य को निर्धारित कर सकता है आज कोई इस प्रकार का आपको मार्ग भी मिल सकता है I

मिथुन(Gemini) मिथुन जो समस्याएं चल रही थी उनसे आज आपको राहत मिलने की संभावना बनी हुई है स्वास्थ्य में भी आज आपके लिए कुछ राहत मिलती हुई दिख रही है फिर भी सावधानी रखना आपके लिए ठीक रहेगा अपने नौकरों के साथ में भी बर्ताव ठीक रखें और लेनदेन में भी सावधानी रखें I

कर्क(Cancer) कर्क आज का दिन आपके लिए ठीक नहीं रहेगा व्यर्थ में आपका समय और धन भी बर्बाद हो सकता है और आज आपकी आंखों की और पेट की समस्या परेशानी खड़ी कर सकती है पत्नी के स्वास्थ्य में भी आज कमजोरी रहेगी जिसके कारण मन में चिंता बनी रहेगी I

सिंह(Leo) सिंह समय आपका बहुत ही अच्छा रहेगा आपकी आमदनी आज बढ़ सकती है और व्यापार के लिए कोई बड़े सौदे भी हो सकते हैं और बड़ी डील भी हो सकती है आज आपके लिए बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है और यात्रा से आपको लाभ भी मिल सकता है I

कन्या(Virgo) कन्या समय और ग्रहों का साथ आज आपको मिलने वाला है आपका मान सम्मान भी बढ़ने वाला है यश प्रतिष्ठा बनने वाली है राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद शुभ हो सकता है पत्रकारिता से जुड़े हुए लोगों का दिन भी आज का बहुत अच्छा रहने वाला है धन लाभ होने से भी आज आपके काम जो अटकरहे थे वह आज हो सकते हैं I

तुला(Libra) तुला आज आपकी परेशानियों में काफी कमी आ सकती है और कुछ स्वास्थ्य में भी आज सुधार हो सकता है आज भी धन लाभ में समस्याएं आएगी आपके लिए परंतु हिम्मत नहीं हर क्योंकि आगे आने वाले समय में आपके लिए अच्छा हो सकता है I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक आज का दिन आपका ठीक नहीं रहेगा स्वास्थ्य में बहुत ही गिरावट आ सकती है पुरानी बीमारी भी आज आपको परेशान कर सकती है पत्नी के स्वास्थ्य में भी आज विशेष तौर पर दिक्कत आ सकती है जिसके लिए आपको ध्यान रखना होगा नहीं तो आगे आपके लिए समस्या आ सकती है आज आपको कोई भय भी परेशान कर सकता है l

धनु(Sagittarius) धनु समय अभी आपके लिए बहुत ही अच्छा चला हुआ है सितारे आपके साथ में है आपका भाग्य भी आपका साथ देगा और जो आपके रूठे हुए मित्र हैं वह भी आज आपके लिए शुभ समाचार लेकर के आएंगे मित्रता में गहराई उत्पन्न होगी व्यापार के लिए भी आज का दिन आपका अच्छा रहेगा I

मकर(Capricorn) मकर ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे और जो आपने मेहनत की थी उसका आज आपको रिजल्ट फील्ड के ऊपर दिखता हुआ नजर आएगा शत्रुओं के साथ में भी आज आपकी संधि हो सकती है और शत्रु वर्ग भी आज के साथ में मित्रता करने की कोशिश कर सकते हैं I

कुम्भ(Aquarius) कुम्भ जो आपकी समस्याएं चल रही थी उनसे आज आपको निजात मिल सकती है शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयास भी आज सफल हो सकते हैं विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा और बाहर जाने का भी घूमने फिरने का भी आज कार्यक्रम बनेगा I

मीन(Pisces) मीन सितारों का साथ आपके साथ रहेगा आपका पराक्रम भी बढ़ेगा साहस भी बढ़ने वाला है ऊर्जा आपकी आज बेहतर रहेगी आज आप अच्छा महसूस करेंगे और घर में भी आज कोई मेहमानों का आगमन होता रहेगा जिसके कारण भी हलचल रहेगी प्रसन्नता का माहौल बना रहेगा I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678