आज का राशिफल 16 जून 2024,रविवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल रविवार,16 जून 2024

मेष(Aries) समय ठीक बना हुआ है इसलिए इसको व्यर्थ में बर्बाद नहीं करें क्योंकि आज आपके लिए अच्छे स्कोप भी आ सकते हैं और कोई अच्छी डील भी आपकी हो सकती है इसलिए थोड़ा सा ध्यान देने आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय आपका ठीक रहेगा l

वृष(Taurus) आपके सितारे अभी बुलंदी पर चल रहे हैं धन लाभ होने के साथ ही आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा और रोजगार के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे आत्मविश्वास भी आपका बढ़ेगा लेकिन अति आत्मविश्वास भी आज के दिन ठीक नहीं I

मिथुन(Gemini) अभी व्यर्थ की बातों को छोड़कर के अपनी मेहनत के ऊपर ध्यान दें और चिंता दिमाग से निकाल दीजिए क्योंकि आज की मेहनत आपको कल जरूर फायदा करेगी इसलिए व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद नहीं करें I

कर्क(Cancer) समय आपका ठीक नहीं है प्रतिकूल ग्रहों की स्थिति मानसिक चिंताबढ़ाने वाली रहेगी व्यर्थ में आपकी एनर्जी भी नष्ट होगी और आपका पैसा भी नष्ट होगा इसलिए अपने काम की ओर ध्यान देने की जरूरत आपको है थोड़े अच्छे समय का इंतजार करें I

सिंह(Leo) आपका इनकम के सोर्स बनने वाले हैं और बाहर से कोई व्यापार शुरू हो सकता है एक्सपोर्ट इंपोर्ट का काम भी प्रारंभ होने की योजना बन सकती है निवेश करने के लिए आपका समय बहुत शुभ चल रहा है आपका शुभचिंतक आज कोई अच्छा समाचार दे सकते हैं I

कन्या(Virgo) चंद्रमा के साथ ही अन्य ग्रहों की अनुकूलता आज आपकी यश प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला समय रहेगा आज का दिन आपको बहुत प्रसन्नता भी देगा और आपका कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाने वाला रहेगा इसलिए पूरा ध्यान फोकस करें राजनीतिक लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा I

तुला(Libra) आज आपका ध्यान धर्म कर्म में और आध्यात्मिक साहित्य पढ़ने में लगेगा आर्थिक दृष्टिकोण के लिए समय थोड़ा कमजोर तो कह सकते हैं लेकिन आपका परिश्रम में व्यर्थ नहीं जाएगा इसलिए जो आप परिश्रम कर रहे हैं रेगुलर करें I

वृश्चिक(Scorpio) देखिए समय ठीक नहीं है इसलिए अपने रेगुलर कार्यकलापों पर आपको ध्यान देने की जरूरत है व्यर्थ के बाद विवादों में पड़कर के आप अपना ही नुकसान करवा लेंगे अपने वाणी पर आपको संयम रखना होगा और जो पुराने रोग उभर सकते हैं उनको हल्के में नहीं ले I

धनु(Sagittarius) व्यापारिक दृष्टिकोण से समय आपका बहुत अच्छा चल रहा है आज जो रिश्तो में दरार आ रही थी आज रिलेशन काफी अच्छे होंगे दांपत्य जीवन में भी आज मधुरता आएगी और जो विवाह विच्छेद जिन लोगों के चल रहे हैं उनके भी आज संधि विच्छेद होने के योग बन रहे हैं I

मकर(Capricorn) मकर राशि वालों समय आपका ठीक है देखिए आज के दिन कोई बड़ी डील या बड़ा ऑफर आपको मिल सकता है जिसका आपको फायदा उठाना होगा उदासीनता आज के दिन बिल्कुल भी ठीक नहीं है लापरवाही भी ठीक नहीं है धन के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे I

कुंभ(Aquarius) चंद्रमा की अनुकूलता बढ़ रही है परिवार के साथ में सुख का अनुभव करेंगे आज के दिन आप मित्रों के साथ में घूमने के साथ ही नवीन वस्त्रो का और नवीन भोजन का आनंद लेंगे लंबी यात्रा करने का योग बन रहा है I

मीन(Pisces) स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा इसलिए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगी व्यर्थ में आपका खर्चा होगा चोरी का भाव रहेगा अजनबी व्यक्ति से सावधान रहने की आवश्यकता है I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678