आज का राशिफल 18 जून 2024,मंगलवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल मंगलवार,18 जून 2024

मेष(Aries) मेष समय आपका अच्छा रहेगा और इस समय का पूर्ण उपयोग करना आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा तो प्लीज अपने आलस को छोड़ दीजिए थोड़ा सा क्रोध को भी काम कर लीजिए आपके लिए दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है आसानी से काम बनते चले जाएंगे आर्थिक लाभ हो सकता है l

वृष(Taurus) वृष समय आपका अनुकूल परिणाम देने वाला चल रहा है आर्थिक लाभ होने वाला है आपका मान सम्मान बढ़ेगा शत्रुओं के ऊपर विजय मिल सकती है कोर्ट में चल रहे बाद विवादों में आपको विजय मिलने के योग बन रहे हैं या फिर आपका पक्ष मजबूत होगा तलाक के लिए किए गए प्रयास आज सफल होंगे I

मिथुन(Gemini) मिथुन समय आपका शुभ परिणाम देने वाला रहेगा परंतु फिर भी लापरवाही ठीक नहीं रहेगी कुछ मन में निराशा की भावना भी आ सकती है उसको निकाल करके पॉजिटिव एनर्जी रखें क्योंकि आपको आगे से आगे सुविधा मिलती चली जाएगी I

कर्क(Cancer) कर्क समय आपका विपरीत परिणाम देने वाला रहेगा ग्रहों का विपरीत फल देना आपके लिए हानिकारक हो सकता है धन के अभाव में कुछ कार्य रुक सकते हैं और सम्मान को बचाना पड़ सकता है तो थोड़ा सा धैर्य भी रखें और बुद्धिमत्ता से काम करे I

सिंह(Leo) सिंह आपके पक्ष में स्थितियां बनती हुई दिख रही है पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी मानसिक शांति रहेगी आपके पराक्रम में वृद्धि होगी खिलाड़ियों के लिए समय बहुत ही शुभ रहेगा धन का लाभ होने से रुके हुए कार्य बनेंगे I

कन्या(Virgo) कन्या समय आपका ठीक रहेगा आज अपनी वाणी से आप प्रभावित करेंगे लोगों को मीडिया से जुड़े हुए लोगो के लिए समय अच्छा रहेगा और आपकी कार्यशैली की भी आज प्रशंसा होगी I

तुला(Libra) तुला समय देखिए थोड़ा सा ठीक भी रहेगा लेकिन थोड़ी सी प्रॉब्लम भी आ सकती है कार्यों का समय पर नहीं होना मानसिक चिंता का कारण बन सकता है अपनों से ही कोई परेशानी हो सकती है परिवार में कुछ अशांति का माहौल भी आ सकता है I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक समय थोड़ा विपरीत परिणाम देने वाला रहेगा धन लाभ तो होगा आपको परंतु मेंटली डिस्टरबेंस ज्यादा होगा आज के दिन कोई नई योजना बनाना आपके लिए ठीक नहीं है और किसी की एडवाइस को नजर अंदाज नहीं करें I

धनु(Sagittarius) धनु आय के साधनों में वृद्धि होगी बाहर से कोई आपको बड़ा ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं विदेश यात्रा के लिए किए गए प्रयास आज सफल हो सकते हैं कोई आपकी बड़ी योजना भी बन सकती है ट्रेड से जुड़े हुए साथियों का समय अच्छा रहेगा I

मकर(Capricorn) मकर ग्रहों के अनुकूलता बेहद शुभ परिणाम देने वाली चल रही है आज के दिन कोई शुभ समाचार आपको मिलने वाला है जो अपने पूर्व में प्रयास किए थे उनका परिणाम आज मिलेगा वह आपको बहुत ही पॉजिटिव एनर्जी देने वाला रहेगा I

कुंभ(Aquarius) कुंभ धर्म कर्म में आज रुचि बनी रहेगी कोई बाहर की धार्मिक यात्रा हो सकती है मित्रों का सहयोग आज आपको मिलेगा भाई बहनों का सहयोग भी आपको मिलेगा आपको पॉजिटिव एनर्जी आज के दिन बहुत ही प्रसन्न रखेगी जिसके कारण कार्य में पूर्ण मन लगेगा I

मीन(Pisces) मीन अभी समय को शांति से और धैर्य पूर्वक निकालना होगा आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है मानसिक और शांति के कारण मन बड़ा व्यथित रहेगा आज कोई शत्रु बड़ा प्रबल हो सकता है और आपको टेंशन भी दे सकता है I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678