आज का राशिफल 19 दिसंबर 2024,गुरूवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल गुरूवार,19 दिसंबर 2024

मेष(Aries) मेष ग्रहों की प्रतिकूलता आज भी बनी रहेगी स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा आज भी आपकी समस्या रहेगी मानसिक समस्या रहेगी मानसिक टेंशन बनी रहेगी शरीर में कुछ पुरानी बीमारी के कारण समस्या आ सकती है परिवार वालों की भी समस्या रहेगी I

वृष(Taurus) वृष समय आपका अच्छा बना हुआ है इसलिए दोपहर तक अपने महत्वपूर्ण कामों को कर लीजिएगा आगे से ऐसी सुविधा और अवसर आपको नहीं मिल पाएंगे इसलिए आज ही अपने काम को निपटा लीजिएगा व्यापार में आज अच्छा लाभ होने की संभावना बनी हुई है I

मिथुन(Gemini) मिथुन समय आपके लिए अनुकूल रहेगा कोई बड़ा सौदा हाथ में आ सकता है शत्रु भी आज आपके साथ में व्यवहार अच्छा करने की कोशिश करेंगे आज कर्ज से भी आपको कुछ राहत मिलने की संभावना बनी हुई है आपका रुका हुआ धन भी आज मिलने की संभावना बनी हुई है I

कर्क(Cancer) कर्क समय और सितारे आपकी अभी काफी अच्छे चले हुए हैं उसका पूरा उपयोग करने की कोशिश करें आपका सम्मान बढ़ाने वाला है आपकी संतान की चिंता भी समाप्त हो सकती है शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयास आज सफल होंगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का समय बहुत अच्छा रहेगा I

सिंह(Leo) सिंह ग्रहों की प्रतिकूलता बनी रहेगी समस्याएं खड़ी हो सकती है दोपहर तक शांति से अपना समय निकालने की कोशिश करें स्वास्थ्य में भी कोई बड़ी समस्या आ सकती है पेट का ध्यान रखना आपको जरूर चाहिए पत्नी के लिए भी आज कोई समस्या आ सकती है।

कन्या(Virgo) कन्या समय आपका बहुत ही अच्छा रहेगा आज के दिन में अपने सारे महत्वपूर्ण कार्यों को कर लीजिए आज प्रभावशाली लोगों के साथ में आपकी मुलाकात हो सकती है जो आपके भविष्य के लिए निर्णायक हो सकती है राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है I

तुला(Libra) तुला सितारे आपके पक्ष में बने रहेंगे काफी आज काम आपके आसानी से बनते चले जाएंगे धन लाभ की संभावना बनी हुई है मित्रों का सहयोग भी मिल जाएगा परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होने की रूपरेखा बना सकती है कोई रुका हुआ काम आज आपका हो सकता है I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक थोड़ा शांति से अपने समय को निकाल लीजिए क्योंकि आगे आने वाला समय आपका बहुत ही अच्छा आ रहा है आज थोड़ा सा कॉन्फिडेंस काम हो सकता है आज कुछ धार्मिक कार्यक्रम जरूर आप करें अपने ईष्ट की उपासना करें जिससे कि आपकी मानसिक चिंता समाप्त हो जाए और माता-पिता का आशीर्वाद जरूर ले I

धनु(Sagittarius) धनु अपने हो सकता है आज समय ठीक नहीं है सितारों की नाराजगी आपकी बनी रहेगी स्वास्थ्य में भी दिक्कत रहेगी पुरानी बीमारी से आज भी आपको समस्या खड़ी हो सकती है आज यात्रा करने से आपको बचना चाहिए और कोई बड़ा डिसीजन लेने से भी आपको बचना होगा I

मकर(Capricorn) मकर समय उत्तम बना हुआ है परंतु आज ही अपने जरूरी कामों को करना आपके लिए सही रहेगा क्योंकि आगे कुछ बाधा कुछ समस्याएं आपके लिए आ सकती है आज इनकम के स्रोत बनने वाले हैं आज आपकी इनकम भी बढ़ाने वाली है विदेश यात्रा के द्वारा आज आपको लाभ हो सकता है I

कुम्भ(Aquarius) कुम्भ सितारे आपके पक्ष में बने हुए हैं आपकी कार्यशैली को भी आज काफी सराहा जाएगा भौतिक सुख सुविधाओं की आज आपके लिए सुविधा बन जाएगी पत्नी का भी आज सही होगा आपको मिल जाएगा आज कोई बड़ा कार्य आपके लिए हो सकता है और शुभ संदेश आपको मिल सकता है प्रेम प्रसंग के लिए दिन आपका अच्छा रहेगा I

मीन(Pisces) मीन मेहनत का फल आज मिल सकता है धैर्य रखना आपके लिए ठीक रहेगा क्योंकि आज की मेहनत का आपको आने वाले समय में फल मिल सकता है थोड़ी सी शांति ही भी बनाए रखें अपना क्रोध भी नियंत्रण में रखना होगा और धार्मिक कार्यकलापों में आज का दिन आपका व्यतीत होगा किसी बड़े धार्मिक स्थल पर भी जाने का आपका कार्यक्रम बन सकता है I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678