आज का राशिफल 19 जनवरी 2025,रविवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल 19 जनवरी 2025,रविवार

मेष(Aries) मेष राशि वालों का समय अभी बहुत अच्छा चला हुआ है आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा आज के दिन कोई बड़ा कार्य भी आप कर सकते हैं आपको आज नौकरी में बड़ा ऑफर भी मिल सकता है बेरोजगारों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा आपके उर्जा भी आज उत्तम रहेगी और भौतिक सुखों के भी प्रति आज आपको होगी आज आपका भाग्य 85% रहेगा किसी गरीब को वस्त्र दान जरूर करें

वृष(Taurus) वृष राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ अच्छा होने वाला है हेल्थ भी आज आपकी ठीक हो सकती है कई दिनों से रुका हुआ कार्य भी आज आपका हो सकता है परंतु अति आत्मविश्वास अभी भी आपके लिए ठीक नहीं रहेगा अपने क्रोध के ऊपर आपको नियंत्रण रखना चाहिए और स्टाफ के साथ में मेल-जोल के साथ में काम करें आज सफेद वस्तु का दान कर दीजिए भाग्य आपका 50% रहेगा

मिथुन(Gemini) मिथुन राशि अभी आपको थोड़ा सा रुकना चाहिए किसी भी बड़े कार्य को करने से और निवेश करते समय भी आज बड़ी सावधानी रखनी चाहिए आज आपका खर्चा भी अधिक होगा और आय में कमी हो सकती है किसी को दिया हुआ वादा पूरा नहीं कर पाने का पश्चाताप रहेगा आज आप हरे मूंग का दान जरूर करें भाग्य आपका 35% रहेगा

कर्क(Cancer) कर्क राशि सितारे अभी आपके बुलंदी पर चल रहे हैं सभी जगह आपकी तारीफ होगी प्रमोशन के लिए चल रही योजना भी आज सफल हो सकती है आज आपको कोई बड़ा गिफ्ट भी मिल सकता है शादी में आ रही रुकावटें भी आज समाप्त हो सकती है संतान का सुख मिल सकता है व्यापार में वृद्धि होगी आज आप चने की दाल का दान कर दें भाग्य आपका 75% रहेगा

सिंह(Leo) सिंह राशि वालों को आज अपनी मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है आज आप जो चाहेंगे वह आपको मिल सकता है मनचाहा आपका काम भी आज हो सकता है दांपत्य जीवन में आ रही कड़वाहट भी आज समाप्त हो सकती है रूठे हुए को मिलने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा आज आप गेहूं का दान जरूर कर दें भाग्य आपका 70% रहेगा

कन्या(Virgo) कन्या राशि कुछ समय से चली आ रही परेशानी से आज थोड़ी-थोड़ी आपको राहत मिल सकती है फिर भी अभी स्वास्थ्य में दिक्कत रहेगी उसका आपको ध्यान रखना है जो नसों से रिलेटेड समस्या है उसके प्रति लापरवाही ठीक नहीं रहेगी आज किसी को कड़वा बोलने से बचना चाहिए किसी बड़े मंदिर में दर्शन जरूर करें बंदरों को गुड़ चने खिलाए भाग्य आपका बचपन परसेंट रहेगी


तुला(Libra) तुला राशि आज नेगेटिव एनर्जी बनी रहेगी जिसके कारण किसी भी काम में मन नहीं लगेगा अपनी बात किसी को का नहीं पाएंगे हिम्मत की कमी रहेगी थोड़ा सा आज आपको मेडिटेशन जरूर करना चाहिए वर्कप्लेस पर भी कुछ उदासी बनी रहेगी लाइफ पार्टनर के साथ में भी आज अनबन हो सकती है आज के दिन वाणी को थोड़ा सा नियंत्रण में रखें आज आप तिल के लड्डू का दान करें भाग्य आपका 35% रहेगा

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक राशि वालों के लिए भाग्य आज रेलगाड़ी से भी तेज दौड़ने वाला है आज व्यापार में अद्भुत लाभ हो सकता है पार्टनरशिप के काम में भी आज आपको लाभ होने की संभावना लग रही है आज बड़ी अपॉर्चुनिटी भी आपको मिल सकती है लेकिन थोड़ा सा आपका नजरिया आपको बदलना चाहिए आज के दिन में गुड का दान जरूर करें भाग्य आपका 80 परसेंट रहेगी

धनु(Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए शुभ समाचार आने वाला है कई दिनों से अटका हुआ काम भी पूरा हो सकता है रुके हुए धन के लिए आज प्रयास करें और बातचीत करने की कोशिश करें वह पैसा आपको मिलने की संभावना बन सकती है वाद विवादों में भी आज आपको कुछ सफलता मिल सकती है पीला वस्त्र दान कर दें आज भाग्य आपका 70% रहेगा

मकर(Capricorn) मकर राशि आज अपने आप को आप अच्छा महसूस करेंगे आपका कॉन्फिडेंस भी आज बढ़ेगा हेल्थ वाइज इश्यू थोड़ा सा रह सकता है फिर भी आज कहीं घूमने जाने का भी कार्यक्रम आपका बन सकता है और विदेश यात्रा में आ रही समस्या भी आज समाप्त हो सकती है बाहर से अचानक आपको धन लाभ भी होने की संभावना बन रही है गरीब लोगों में सफेद बर्फी बांट दें भाग्य आपका 50% रहेगा

कुम्भ(Aquarius) कुंभ राशि आज मेहनत करने के बाद भी निराशा ही हाथ लग सकती है इसलिए हिम्मत रखनी होगी आज व्यापार में भी कुछ मंदी रहेगी आज किसी को उधार देने से बचना चाहिए आपकी वाणी से किसी का दिल भी दुख सकता है थोड़ा सा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए सर दर्द और कमर दर्द के कारण आज कुछ दिक्कत रहेगी आज शिवजी के मंदिर में पंचामृत जरूर चढ़ाये भाग्य आपका 40 परसेंट रहेगी

मीन(Pisces) मीन राशि वालों समय आपका अच्छा रहेगा थोड़ी सी अपनी कार्यशैली को परिवर्तन करें क्योंकि हो सकता है कि इससे आपके रिलेशन में दूरियां बन सकती है आज सामाजिक समरसता आपकी बनने वाली है आपको प्रॉपर्टी से आज बड़ा लाभ होने की संभावना बनी हुई है और मित्रों का साथ आज आपका आनंददायक रहेगा भाग्य आपका 65 परसेंट रहेगी

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678