आज का राशिफल सोमवार,2 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष आज थोड़े से समय में आपकी सुधार आने की संभावना है जो परेशानियां आ रही थी उनमें आज आपको राहत मिलने के योग बन रहे हैं आज धर्म-कर्म में भी आपकी रुचि बनी रहेगी संतान की जो आपकी चिंता चल रही थी वह भी आज थोड़ी सी कम होने के योग बन रहे हैं I
वृष(Taurus) वृष समय ठीक नहीं है स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है अपने वाणी के ऊपर आपको थोड़ा सा नियंत्रण रखना होगा क्रोध के ऊपर भी थोड़ा सा नियंत्रण रखना होगा शांति से अपने दिन को निकालना चाहिए क्योंकि कहीं नुकसान होने की भी संभावना बन रही है और अशुभ समाचार भी आज के दिन आपको मिल सकता है I
मिथुन(Gemini) मिथुन सितारे आपके काफी अच्छे चले हुए हैं अपने समय का सदुपयोग करें क्योंकि दिन आपका अच्छा रहेगा कुंवारे के लिए आज कोई रिश्ता आने के योग बन रहे हैं आर्थिक पक्ष मजबूत होगा व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं I
कर्क(Cancer) कर्क समय काफी पॉजिटिव ऊर्जा देने वाला रहेगा आपके लिए आज कोई बड़ा कार्य होने के योग बन रहे हैं मान सम्मान बढ़ेगा उच्च पदस्थ लोगों के साथ में मुलाकात आपके भविष्य के लिए अच्छी हो सकती है आज प्रमोशन के योग भी बना रहे हैं I
सिंह(Leo) सिंह जो दिक्कतें आ रही थी कुछ राहत मिलने के योग बनेंगे आज आपको थोड़ा सा स्वास्थ्य में भी सुधार दिखेगा पॉजिटिव एनर्जी मिलने से कुछ काम में भी मन लगेगा पुराने रोगों से भी आज थोड़ा छुटकारा मिलने के योग बन सकते हैं I
कन्या(Virgo) कन्या समय ठीक नहीं है विपरीत परिस्थितियों आ सकती है धन के अभाव में कई कार्य आपके रख सकते हैं अपनी बात नहीं मनवा पाएंगे उसका भी आपको कष्ट रहेगा उदासीन रहेगा मन और आलसी पन आपको परेशान करेगा I
तुला(Libra) तुला आपका पराक्रम बढ़ेगा आज स्वास्थ्य में तरो ताजगी आज की बनी रहेगी मां काफी प्रफुल्लित रहेगा मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन काफी शुभ रहने वाला है आज कोई आपके करियर को लेकर के बाद फैसला हो सकता है I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक समय आपका धीरे-धीरे बहुत अच्छा होता जा रहा है वर्कप्लेस में आपको बड़ा कार्य मिल सकता है बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है जिसके कारण थोड़ा सा आपको थकान का महसूस भी हो सकता है लेकिन धन का आज प्रयास आपका सफल होगा आर्थिक पक्ष भी आपका मजबूत होगा व्यापार में आज का दिन अच्छा रहेगा I
धनु(Sagittarius) धनु पुरानी परेशानियों से आज थोड़ी सी निजात मिलती हुई दिख रही है शुभ समाचारों का भी कुछ संचार हो सकता है आज के दिन बाद निर्णय करने से तो आपको बचना होगा लेकिन दिन आपका अच्छा रहेगा मित्रों के साथ में आमोद प्रमोद में दिन व्यतीत होगा I
मकर(Capricorn) मकर सितारे आपकी बहुत अच्छे चले हुए हैं आपका भाग्य आपके साथ रहेगा काम आसानी से बनते चले जाएंगे आकस्मिक धन लाभ होने से आज काफी उत्साह रहेगा परिवार में खुशी वाली रहेगी संतान की चिंता भी समाप्त होगी I
कुम्भ(Aquarius) कुम्भ इनकम ऑफ सोर्स बढ़ने से काफी प्रसन्न रहेगा मन आपका आज के दिन कोई ऐसा कार्य हो सकता है जो आपके भविष्य को निर्धारित कर सकता है एक्सपोर्ट इंपोर्ट का आपका विदेश से कार्य प्रारंभ होने के योग बन सकते हैं नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं आर्थिक पक्ष आपका बहुत ही मजबूत होने वाला है I
मीन(Pisces) मीन आपका मान सम्मान बढ़ेगा यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी उच्च पदस्थ लोगों के साथ में आज आपकी मुलाकात बहुत ही सार्थक हो सकती है आज का दिन किसी बड़े निर्णय करने के लिए भी अच्छा रहेगा पत्रकारिता के जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है I