आज का राशिफल 2 जनवरी 2025,गुरूवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल गुरूवार,2 जनवरी 2025

मेष(Aries) मेष आज का दिन आपका बहुत ही अच्छा रहेगा सितारे आपके पक्ष में रहेंगे आपका मान सम्मान बढ़ाने वाला है आज का दिन काफी महत्वपूर्ण हो सकता है राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिएभी आज का दिन बहुत ही शानदार हो सकता है।

वृष(Taurus) वृष सितारा आपके पक्ष में चल रहे हैं आपके ग्रह आपके साथ देने वाले रहेंगे आपका भाग्य भी आज आपका साथ देगा मान सम्मान बढ़ेगा व्यापार में उत्तम लाभ मिलने के योग बन रहे हैं आज महत्वपूर्ण लोगों के साथ में आपकी मुलाकात हो सकती है I

मिथुन(Gemini) मिथुन कुछ दिनों से चल रही परेशानी हमें आज निजात मिल जाएगी और आज भाग्य का भी आपको थोड़ा-थोड़ा साथ मिल जाएगा आज का दिन थोड़ा कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाला हो सकता है फिर भी अति आत्मविश्वास नहीं रखें नहीं तो नुकसान की संभावना भी बनी रहे I

कर्क(Cancer) कर्क समय आपके लिए विपरीत बना रहेगा आज आपको बड़ा नुकसान होने की संभावना बनी रहेगी और अति आत्मविश्वास आपको नुकसान पहुंचा सकता है अजनबी व्यक्तियों का विश्वास नहीं करें मैं तो दिक्कत हो सकती है I

सिंह(Leo) सिंह अभी तो ग्रह आपके पक्ष में चल रहे हैं आपको बहुत ही अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनी रहेगी आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा और साझेदारी के व्यापार में आपको बड़ा लाभ होना चाहिए संभावना बन रही है I

कन्या(Virgo) कन्या समय आपका बहुत ही अच्छा चला हुआ है अनुकूल समय चला हुआ है इसका पूरा लाभ उठाने की कोशिश करें आसानी से आपके काम बनते चले जाएंगे बाद विवाद के कार्यों में आज आपको विजय मिल सकती है संधि विच्छेद होने के भी योग बन रहे हैं I

तुला(Libra) तुला जो समस्या आ रही थी आज आपको निजात मिल सकती है और काफी आपके लिए समय कुछ राहत भरा हो सकता है पॉजिटिव एनर्जी आ सकती है और थोड़ा सा आपको लाभ भी मिलने की संभावना बन सकती है लेकिन फिर भी थोड़ा संभल करके चले I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक समय ठीक नहीं है इसलिए किसी को बिना मांगे सलाह नहीं दे और आज अपना काम शांति से निकलने की कोशिश करें स्वास्थ्य में भी आज दिक्कत रहेगी और चिड़चिड़ापन रहेगा जिसके कारण काम में मन नहीं लगेगा आलस बने रहेंगे नींद पूरी नहीं हो पाएगी I

धनु(Sagittarius) धनु समय आपका बहुत ही अच्छा चल रहा है आपका पराक्रम पड़ेगा और आपकी कार्यशैली को आज काफी लोग पसंद करेंगे आपका वर्क प्लेस में भी आज आपको अच्छा सम्मान मिल सकता है आर्थिक पक्ष भी आपका मजबूत होगा I

मकर(Capricorn) मकर समय आपका ठीक चल रहा है और काफी आपको अच्छा महसूस होगा आज आज अपने वाणी से काफी काम बना लेंगे परिवार में भी आज खुशी का माहौल बना रहेगा थोड़ा सा हेल्थ को संभाल करके रखना होगा दिक्कत तो थोड़ी सी हो सकती है आज पत्नी को भी कुछ पीड़ा हो सकती है लेकिन आज आपको बड़ा धन् लाभ होने की संभावना बन रही है I

कुंभ(Aquarius) कुम्भ जो आपकी समस्याएं आ रही थी अड़चन आ रही थी आज आपको थोड़ी सी राहत मिल सकती है आज व्यापार में कोई बड़ा लाभ हो सकता है विदेश यात्रा के लिए किए गए प्रयास भी सफल हो सकते हैं मित्रों का सहयोग भी आपको मिलेगा और मित्रों के साथ में मनोरंजन में आपका दिन व्यतित होगा I

मीन(Pisces) मीन समय आपका ठीक नहीं रहेगा आपको बड़ा नुकसान हो सकता है स्वास्थ्य में गिरावट भी आएगी और आज लापरवाही ठीक नहीं रहेगी और चोरी होने का भी डर रहेगा इसलिए विश्वास किसी के ऊपर नहीं करें आज पत्नी का स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा जिसके कारण मन में चिंता बनी रहेगी I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678