आज का राशिफल शुक्रवार,20 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष आज समय आपका अच्छा रहेगा जो प्रॉब्लम चल रही थी उनमें काफी आपको राहत मिल जाएगी आर्थिक पक्ष भी आज आपका मजबूत होने वाला है आज कोई बड़ा डिसीजन भी आपके लाइफ के लिए हो सकता है पत्रकारिता से जुड़े हुए लोगों के लिए टाइम अच्छा रहेगा I
वृष(Taurus) वृष आज समय ठीक नहीं रहेगा काफी प्रॉब्लम आ सकती है आपके स्वास्थ्य में भी प्रॉब्लम आ सकती है पुरानी बीमारी भी आज उभर करके आपको परेशान कर सकती है आपका दांपत्य जीवन में भी कुछ प्रॉब्लम आने के चांस बन रहे हैं I
मिथुन(Gemini) मिथुन समय काफी अच्छा चला हुआ है आपका आत्मविश्वास भी आज बढ़ा हुआ रहेगा कार्यस्थल पर भी आपके लिए समय बहुत अच्छा रहेगा आपकी उन्नति के लिए कोई प्रयास हो सकते हैं जो सकारात्मक परिणाम देने वाले रहेंगे आज कोई ऐसा कार्य हो सकता है जो आपके भविष्य के लिए दीर्घकाल तक बढ़िया परिणाम दे सकता है I
कर्क(Cancer) कर्क समय आपका उत्तम रहेगा सकारात्मक परिणाम आएंगे आज धन लाभ के लिए कई प्रयास होंगे और वह प्रयास आपके लिए लाभदायक रहेंगे व्यापार में भी आपको लाभ मिलने के आज योग बने हुए हैं मित्रता में गहराई उत्पन्न होगी I
सिंह(Leo) सिंह प्रतिकूल समय आज बना रहेगा कड़ी मेहनत करने के बाद भी उसका परिणाम नहीं मिल पाएगा रुक-रुक के काम होंगे धन भी आपका अटक सकता है आज पीठ पीछे से आपकी बुराई भी हो सकती है और अशुभ समाचार से भी आज परेशान हो सकते हैंस्या आ सकती है।
कन्या(Virgo) कन्या सितारे बिल्कुल भी आपके ठीक नहीं रहेंगे काफी मेहनत करने के बाद भी उसका रिजल्ट आपके मन के मुताबिक नहीं आ पाएगा जिसके कारण मेंटली डिस्टरबेंस भी बना रहेगा व्यर्थ में आपका खर्चा और धन भी खर्च होगा समय काफी बर्बाद हो सकता है बिना मांगे किसी को सलाह नहीं दे I
तुला(Libra) तुला ग्रहों के अनुकूलता आपके लिए आपके पक्ष में परिणाम आने वाली दिखा रही है आज आपको थोड़ी मेहनत में भी ज्यादा फल और ज्यादा लाभ होने की संभावना लगी हुई है आपके आय के साधन आज बढ़ेंगे आज धन लाभ भी आपका उत्साह बढ़ाने वाला रहेगा I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक समय आपका उत्तम बना हुआ है आपके मान सम्मान में काफी वृद्धि होगी यश प्रतिष्ठा भी आपकी बढ़ सकती है राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा आज मन में सकारात्मक सोच बनी रहेगी बाहर जाने का कार्यक्रम भी आपका बन सकता है I
धनु(Sagittarius) धनु प्रतिकूल समय जो आपका चल रहा था उसे आज आपको काफी राहत मिलने वाली है फिर भी थोड़ा सा अच्छे समय का इंतजार करें और मेहनत के ऊपर ध्यान दें स्वास्थ्य में आज आपके लिए दिन अच्छा रहेगा मन भी आपका बड़ा प्रफुल्लित रहेगा I
मकर(Capricorn) मकर समय ठीक नहीं है जो आपको सुविधा मिल रही थी आज वह नहीं मिल पाएगी जिसके कारण बड़ी समस्या रहेगी मानसिक चिंता भी आपके लिए परेशानी बढ़ा सकती है मित्रता में आज दरार आने की स्थितियां बन सकती है गलतफहमियां भी आने से आज काफी टेंशन आपको हो सकती है I
कुम्भ(Aquarius) कुम्भ उत्तम समय बना हुआ है लाभ कारक स्थितियां बनी रहेगी व्यापार में भी आपको लाभ मिलेगा नया कार्य होने के भी आपके चांसेस बने हुए हैं दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा पत्नी का सहयोग भी आज आपको पूरा मिलेगा I
मीन(Pisces) मीन समय की अनुकूलता आपके लिए राहत वाली रहेगी वाद विवादों के काम में आज आपको विजय मिल सकती है शत्रु भी आज आपके पास आकर के आपसे मित्रता करने की कोशिश कर सकते हैं भाइयों के साथ चल रहे भूमि संबंधी विवाद में भी आज कोई रास्ता निकालने के योग बन रहे हैं I